झारखंडः नक्सली कमांडर वीरप्पन गिरफ्तार, अमरीकन राइफल, जवानों से लूटी इंसास, 702 कारतूस जब्त

300 0

नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में झारखंड पुलिस ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। चतरा जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसएपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के जोनल कमांडर भैरो गंझू उर्फ वीरप्पन उर्फ भास्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किया है। जब्त हथियारों में कई अत्याधुनिक हथियार भी है। चतरा के एसपी राकेश रंजन ने इस कार्रवाई की जानकारी दी है।

एसपी ने बताया कि वीरप्पन के पास से एक अमेरिकन राइफल और पुलिस से लूटी गई एक इंसास राइफल तथा 702 कारतूस बरामद किये गये हैं। कार्रवाई के संबंध में एसपी राकेश रंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में नक्सलियों का एक समूह किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है। पुलिस ने कसियातू जंगल में नक्सलियों के खिलाफ छापामारी की, तो नक्सली भागने लगे। इसी दौरान पुलिस की टीम ने खदेड़कर भास्कर को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

चतरा व लातेहार में वीरप्पन पर 16 मामले दर्ज

गौरतलब हो कि नक्सली कमांडर वीरप्पन के खिलाफ चतरा एवं लातेहार जिले के विभिन्न थानों में कम से कम 16 मामले दर्ज हैं। ज्यादातर मामले हत्या, लूट, रंगदारी वसूली और आगजनी से संबंधित हैं। लातेहार में एक परिवार की दो महिलाओं की हत्या, चतरा जिले के लावालौंग मे जिला परिषद प्रत्याशी विक्रम रजक की हत्या में भी उसका नाम आया था। वर्ष 2021 में पलामू जिले के नागद में पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में नक्सलियों की अगुवाई भास्कर ही कर रहा था।

लंबे समय से वीरप्पन के तलाश में थी झारखंड पुलिस

पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। उससे पूछताछ की जा रही है। छापामारी करने वाली टीम का नेतृत्व सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी कर रहे थे। एसपी राकेश रंजन ने भास्कर की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताया है। उन्होंने कहा है कि चतरा जिले में नक्सलियों का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जमशेदपुर में टाटा स्टील की 27 साल पुरानी 110 मीटर ऊंची चिमनी 11 सेकंड में ध्वस्त, वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा

Posted by - November 28, 2022 0
जमशेदपुर में टाटा स्टील की 27 साल पुरानी 110 मीटर ऊंची चिमनी को महज 11 सेकंड में ध्वस्त कर दिया…

बढ़ सकती है लालू की मुश्किलें- 15 फरवरी को आएगा चारा घोटाला मामले का फैसला, 102 आरोपियों को उपस्थित होने का निर्देश

Posted by - January 29, 2022 0
15 फरवरी को लालू प्रसाद समेत ट्रायल फेस कर रहे 102 आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित रहने…

कोयला तस्करी मामला: जयदेव, नीरद, गुरुपद व नारायण पुनः सीबीआइ की रिमांड पर

Posted by - October 4, 2021 0
आसनसोल.कोयला तस्करी के मामले में सीबीआइ ने लाला के करीबी जयदेव मंडल, गुरुपद माजी, नीरद वरण मंडल तथा नारायण खड़का…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *