असम पहुंचे एकनाथ शिंदे, किया दो तिहाई विधायक साथ होने का दावा

221 0

महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ गुजरात के सूरत से असम के गुवाहाटी पहुंच गए हैं। वहीं उन्होंने दावा किया है कि उनके साथ 40 विधायक हैं। मंगलवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की और अपने सहयोगी मिलिंद नार्वेकर को शिंदे से मिलने के लिए सूरत भेजा। इस दौरान मिलिंद नार्वेकर ने शिंदे की उद्धव ठाकरे से बात कराई लेकिन एकनाथ शिंदे ने वापस आने से मना कर दिया।

उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई और इस दौरान उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को मनाने का भरपूर प्रयास किया। सूत्रों ने बताया कि बातचीत के दौरान जब उद्धव ठाकरे ने उनसे पुनर्विचार करने और वापस लौटने को कहा, तो एकनाथ शिंदे ने मांग करते हुए कहा कि शिवसेना भाजपा के साथ अपने गठबंधन की फिर शुरूवात करे और संयुक्त रूप से महाराष्ट्र पर शासन करे। हालांकि अभी तक इस बातचीत का कोई समाधान नहीं निकला है।

एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था, “बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है। बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दिघे साहब की शिक्षाओं के संबंध में हमने सत्ता के लिए कभी धोखा नहीं दिया है और न ही कभी देंगे।” वहीं गुवाहाटी पहुंचने पर एकनाथ शिंदे ने मीडिया से कहा, “कुल 40 शिवसेना विधायक हमारे साथ मौजूद हैं। हम बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे बढ़ाएंगे।”

वहीं एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को शिवसेना और सत्तारूढ़ एमवीए के नेताओं के भीतर बढ़ती चिंता के बारे में चेतावनी दी थी और संभावित विद्रोह की ओर भी इशारा किया था। शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को चेतावनी दी थी और उन्हें सलाह दी थी कि वे अपनी पार्टी के नेताओं और एमवीए के अन्य मंत्रियों से मिलना शुरू करें।

वहीं ऐसी भी जानकारी सामने आ रही है कि एकनाथ शिंदे की 2 दिन पहले ही विधान परिषद चुनाव के पहले संजय राउत और आदित्य ठाकरे के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई थी। शिंदे शिवसेना विधायकों द्वारा कांग्रेस को समर्थन दिए जाने के पक्ष में नहीं थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अयोध्या: सरयू में स्नान करने गए पति-पत्नी करने लगे प्रेम लीला, रामभक्तों ने कर डाली धुनाई, वायरल हो रहा वीडियो

Posted by - June 23, 2022 0
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक दंपति को किस करना भारी पड़ गया। जिसके बाद अन्य लोगों ने इस कृत्य…

बड़ी साजिश नाकाम! गुजरात ATS ने किया ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़, 5 संदिग्ध गिरफ्तार, जानिए क्या था प्लान

Posted by - June 10, 2023 0
गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) की टीम ने पोरबंदर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एटीएस ने आईएसआईएस (ISIS) के…

दिव्यांग सीमा कुमारी को कृत्रिम पैर लगाने के लिए भेजा गया कानपुर

Posted by - July 4, 2022 0
जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भाप्रसे के निर्देशानुसार जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग जमुई के द्वारा खैरा प्रखंड की दिव्यांग सीमा…

केंद्र सरकार के बाद नीतीश कुमार ने भी VAT में कमी का किया ऐलान, बिहार में पेट्रोल 6.30 और डीजल में 11.90 रुपये की कटौती

Posted by - November 3, 2021 0
पेट्रोल और डीजल की कीमतें गुरुवार यानी दिवाली के दिन से 10 रुपये तक कम हो जाएंगी. दिवाली की पूर्व…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *