हजारीबाग में दो गुटों के बीच बवाल, एक की मौत, गिरिडीह सहित 4 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद

345 0

हजारीबाग जिले के बरही अनुमंडल अन्तर्गत दुलमाहा में रंजिश में दो गुटों के बीच झड़प हो हो गई. इसमें 28 वर्षीय रूपेश की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज बरही के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने कई दुकानों में आग लगा दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराने की कोशिश करने लगी. इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. इधर स्थिति तनावपूर्ण होने से हजारीबाग और गिरिडीह सहित चार जिलों में सात फरवरी को इंटरनेट सेवा (Internet Services) पर रोक लगा दी गई है.

बता दें कि रविवार को सरस्वती पूजा मनाई जा रही थी. इसी दौरान रंजिश में दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो गई. जमकर लात-घूसे, डंडे चले. इस दौरान उपद्रवियों ने दूसरे गुट के रूपेश की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें गंभीर रूप से घायल रूपेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं रूपेश के दो साथी पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज बरही के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है,

उग्र भीड़ ने दुकानों में लगाई आग

इसके बाद तो हालात बेकाबू हो गए. घटना के बाद उपद्रवियों ने 3 दुकानों को जला दिया. अधिकारियों को भनक लगी तो वे मौके पर पहुंचे, उन्होंने फोर्स के साथ उपद्रवियों को शांत कराने के की कोशिश की. लेकिन हालात काबू में नहीं आ रहे थे. इस पर पुलिस ने हवाई फायरिंग कर मामले को संभाला. पुलिस की ओर से हालात को संभालने के लिए हिंसा प्रभावित इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों को मौके पर तैनात किया गया है. जिले के पुलिस कप्तान सहित अन्य उच्च पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं.

चतरा सहित 4 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

जिसके बाद हालात और सुरक्षा को देखते हुए इंटनेट कंपनियों ने 4 जिलों कोडरमा, हजारीबाग, चतरा व गिरिडीह में इंटनेट सेवा बंद कर दी गयी है. केवल हजारीबाग में एयरटेल कंपनी सेवा चालू है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और कोई भी झूठी खबरें प्रसारित न पाएं. इंटरनेट कंपनियों की तरफ से उपभोक्ताओं को मैसेज आया है कि सरकार के आदेशानुसार अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मटकुरिया में विधायक राज सिन्हा ने किया आयुष्मान कार्ड का वितरण

Posted by - October 1, 2023 0
धनबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा द्वारा 17 सितम्बर 2023 से गाँधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की…

विधायक राज सिन्हा ने विधानसभा में उठाया हिट एंड रण का मामला, कहा सही लोगों को मिले क्षतिपूर्ति योजना का लाभ

Posted by - March 9, 2022 0
रांची। बुधवार को सड़क दुर्घटना में हुई मौत या घायल लोगों को मुआवजा दिलाने की मांग को धनबाद विधायक राज…

1 करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर प्रशांत बोस ऊर्फ किशन दा पत्नी साथ गिरफ्तार

Posted by - November 12, 2021 0
झारखंड पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर प्रशांत बोस…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *