नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया ने खाई कसम, कहा पापा जब तक नहीं जीतेंगे नहीं करूंगी शादी

312 0

पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू भी अपने पिता के प्रचार में जुटी हुई हैं। प्रचार के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राबिया सिद्धू ने कहा कि जबतक उनके पिता की जीत नहीं होगी। तबतक वे शादी नहीं करेंगी।

दरअसल बीते दिनों नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि मेरे पास बेटी की शादी के लिए भी पैसे नहीं हैं। इसपर राबिया ने कहा कि वे भावुक होकर ऐसा बोल गए। मैंने खुद कहा है कि तबतक शादी नहीं करूंगी जबतक पिताजी जीतेंगे नहीं। उनके पिता आज भी उन्हें कुछ भी करने और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। मेरे लिए उनके पास सबकुछ है। यह कैसे हो सकता है कि उनके पास मेरी शादी के लिए पैसे नहीं हों।

इसके अलावा मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दोबारा से सीएम चेहरे के रूप में घोषित करने पर राबिया सिद्धू ने एएनआई से कहा कि हाईकमान तो हाईकमान है। शायद हाईकमान की कुछ मजबूरी रही होगी। लेकिन आप एक ईमानदार आदमी को ज्यादा देर तक रोक नहीं  सकते और बेईमान आदमी को आखिरकार रुकना ही पड़ता है।

वहीं शिरोमणि अकाली दल के अमृतसर ईस्ट से उम्मीदवार बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को लेकर राबिया सिद्धू ने कहा कि मजीठा में तो किरानों की दूकान पर भी ड्रग मिलती है। अब यहां मजीठिया क्यों आ रहे हैं। जिन लोगों को अपने बच्चों की परवाह है वो देख लें कि क्या चाहते हैं। मेरे पिता सच के रास्ते पर चलते हैं। आज लड़ाई सच और झूठ के बीच है। इसका फैसला लोगों को करना है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राबिया ने अपने पिता के पक्ष में प्रचार के दौरान इशारों इशारों में सीएम चन्नी पर भी हमला बोला। राबिया ने कहा कि उनके पिता को 14 साल पंजाब मॉडल बनाने में लगे हैं। उनकी कद्र नहीं की गई। जिन लोगों को आगे खड़ा किया गया वो उनके पिता के बराबर के भी नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पिता को पंजाब का दुख है। इसलिए वो भावुक होकर कड़वा बोल देते हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से टकरा सकता है ‘असानी’ चक्रवात, बिहार-झारखंड वालों को भी रहना होगा अलर्ट

Posted by - May 7, 2022 0
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी खाड़ी बंगाल की खाड़ी पर 6 मई से दबाव…

नहीं टलेगा पंचायत चुनाव- ओबीसी उम्मीदवारों को आरक्षण वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

Posted by - May 4, 2022 0
पंचायत चुनाव में ओबीसी जाति के उम्मीदवारों को आरक्षण दिए जाने की मांग वाली याचिकासुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *