दिल्ली के बवाना में पुरानी इमारत का एक हिस्सा गिरा, 6 लोग दबे, बचाव कार्य जारी

275 0

दिल्ली  के बवाना की जेजे कॉलोनी में एक पुरानी इमारत का एक हिस्सा (building collapsed) गिरने की खबर सामने आई है. हादसे में कम से कम छह लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. डीसीपी आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट (DCP Outer North District) बृजेंद्र यादव ने बताया कि छह लोगों में से तीन को बाद में बचा लिया गया. वहीं बचाव अभियान जारी है. इससे एक दिन पहले ही राजधानी से सटे गुरुग्राम में एक अपार्टमेंट का हिस्सा गिर गया था.

इससे एक दिन पहले ही दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में गुरुवार शाम को किन्टेल्स पाराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (Chintels Paradiso housing complex) में बड़ा हादसा हो गया. यहां छठी मंजिल के अपार्टमेंट के लिविंग रूम का फर्श सबसे पहले नीचे गिरा औऱ इसके बाद उसके नीचे की छतें और फर्शी सीधे नीचे गिर गए. जानकारी के अनुसार 6वीं मंजिल पर एक फ्लैट में रेनोवेशन का काम चल रहा था. इस दौरान ड्राइंग रुम का फ्लोर भरभरा कर नीचे गिर गया. इसके बाद छठी मंजिल से नीचे ग्राउंड फ्लोर तक के सभी फ्लैट्स की छत और फ्लौर क्षतिग्रस्त हो गए. स्थानीय निवासियों ने बताया कि टावर डी का एक हिस्सा ढह गया.

मरम्मत के दौरान हुई लापरवाही

इस टावर को 2018 में बनाया गया था. परिसर में तीन अन्य टावर हैं. 18 मंजिला टावर डी में चार बेडरूम के अपार्टमेंट हैं. आवास परिसर प्रबंधन ने शाम सात बजे के आसपास हुई इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मरम्मत के दौरान लापरवाही को जिम्मेदार बताया. इससे कुछ महीने पहले भी गुरुग्राम में एक तीन मंजिला इमारत गिरने का मामला सामने आया था. ये हादसा खावसपुर इलाके में हुआ था. फर्रुखनगर के पटौदी रोड पर इमारत ढहने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य को मलबे से बाहर निकाल लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

झारखंड में दीपावली, छठ और गुरु पर्व पर 2 घण्टे ही पटाखा जलाने की इजाजत, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी की गाइडलाइन

Posted by - October 30, 2021 0
झारखंड में इस साल दीपावली, छठ और गुरु पर्व पर सिर्फ 2 घंटे पटाखे जलाने की इजाजत दी गई है.…

सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को कहा शुक्रिया – ‘2010 में देखा गया सपना हुआ पूरा’

Posted by - July 12, 2022 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने झारखंड दौरे के तहत बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर पहुंचे। उन्होंने यहां देवघर एयरपोर्ट, एम्स…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *