झारखंड में दीपावली, छठ और गुरु पर्व पर 2 घण्टे ही पटाखा जलाने की इजाजत, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी की गाइडलाइन

711 0

झारखंड में इस साल दीपावली, छठ और गुरु पर्व पर सिर्फ 2 घंटे पटाखे जलाने की इजाजत दी गई है. वहीं क्रिसमस और न्यू ईयर पर पटाखे जलाने के लिए सिर्फ 35 मिनट का वक्त दिया गया है. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसे लेकर शनिवार (30 अक्टूबर, 2021) को डीटेल गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक दीपावली की रात को 8 से 10 बजे तक ही पटाखे जलाए जा सकेंगे.

पटाखे जलाने के लिए समय तय

छठ के दिन सुबह 6 से 8 बजे, गुरुपर्व पर रात 8 से 10 बजे तक के लिए परमिशन दी गई है. क्रिसमस और न्यू ईयर पर 31 दिसंबर की रात 11 बजकर 55 मिनट से 12.30 तक पटाखों की अनुमति दी जायेगी. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव यतींद्र कुमार दास द्वारा जारी निर्देश में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का हवाला दिया गया है. इसमें कहा गया है कि झारखंड के उन शहरों में जहां एयर क्वालिटी का लेवल अच्छा है, वहां निर्धारित समय पर ही पटाखे जलाये जा सकेंगे.

आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई

पटाखों की बिक्री को लेकर भी निर्देश जारी किया गया है. इसके अनुसार राज्य में 125 डेसिबल से कम क्षमता वाले पटाखों की ही बिक्री की जा सकेगी. इन निर्देशों का उल्लंघन करनेवालों पर आईपीसी की धारा 188 और वायु प्रदूषण निवारण नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. इसे लेकर राज्य के सभी जिलों के डीसी को भी चिट्ठी लिखी गई है.

गली-मोहल्लों में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध

झारखंड के शहरी इलाकों में दिवाली पर गली-मोहल्लों में पटाखों की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है. इसकी दुकानें लगाने के लिए शहरों में खुली जगहों परकलस्टर बनाये जा रहे हैं. रिटेल विक्रेता उन्हीं कलस्टरों में दुकान लगा सकेंगे. राजधानी रांची में चार से पांच कलस्टर बनाये गये हैं. इनके अलावा पटाखा बिक्री के लिए प्रशासन ने कुछ शर्तें भी निर्धारित की है. सभी विक्रेताओं को इसका पालन करना होगा. पटाखों की बिक्री के लिए लाइसेंस भी लेना होगा.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

न्यू पिट भालगोरा कोलियरी में फर्जी हाजिरी बनाने के खेल का हुआ भंडाफोड़

Posted by - June 23, 2022 0
झरिया/धनसार : बीसीसीएल के कोलियरियों में फर्जी हाजिरी बनाने का खेल काफी समय से चल रहा है। इसका भंडाफोड़ गुरुवार…

धनबाद नगर निगम के चीफ इंजीनियर की मौत , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Posted by - August 30, 2021 0
धनबाद। धनबाद नगर निगम के चीफ इंजीनियर अजित लुईस लकड़ा की आज सुबह मौत हो गई। पुलिस ने शव को…

सेल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा का स्वागत कार्यक्रम, रमेश पांडे को राष्ट्रीय संरक्षक , सचिव का पदभार

Posted by - January 12, 2023 0
धनबाद। धनबाद क्रिस्टल होटल में सेल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा  का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *