झारखंड में नई शराब नीति से सरकार की चांदी! दावा- राजस्व में 70% का हुआ इजाफा

239 0

झारखंड में नई शराब नीति लागू किए जाने का राज्य को जबर्दस्त फायदा हुआ। इसको लेकर सरकार ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक यह एक कीर्तिमान है। झारखंड सरकार के उत्पाद विभाग ने दावा किया है कि राज्य की नई शराब नीति से मई 2022 के दौरान राजस्व संग्रहण में 70 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। विभाग ने कहा कि राज्य को 79 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ।

राज्य के आबकारी सचिव विनय चौबे ने गुरुवार को रांची में बताया कि नई शराब नीति लागू होने से पहले अप्रैल 2022 में सिर्फ 109 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त हुआ था, जबकि मई 2022 के दौरान 188 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई।

उन्होंने बताया कि नई नीति से जहां एक तरफ राजस्व में वृद्धि हुई है वहीं दूसरी ओर, नीति में चार बिन्दुओं पर हुए बदलाव के कारण व्यवस्था में भी आमूल-चूल परिवर्तन आया है। चौबे ने कहा कि राज्य में नई शराब नीति को लेकर 31 मार्च को संकल्प जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि एक महीने में नई शराब नीति तैयार कर 1 मई 2022 से उसे राज्य में लागू कर दिया गया। चौबे ने कहा कि एक महीने में सरकार को उत्पाद राजस्व में 188 करोड़ रुपए प्राप्त हुए जो एक कीर्तिमान है।

उन्होंने कहा कि नई उत्पाद नीति को राजस्व वृद्धि के अनूकूल बनाया गया है, जिसमें तीन बिन्दुओं- थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता और बार संचालन को लेकर नई नीतियां बनाई गई हैं और देशी शराब नीति में भी संशोधन किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली बार राज्य में बिक्री पर राजस्व का प्रावधान था, जबकि इस बार की नीति में शराब के उठाव पर राजस्व का प्रावधान किया गया है। साथ ही शराब का जहां उत्पादन हो रहा है सरकार नई नीति के अनुरूप वहीं पर ‘ऑनलाइन होलोग्राम’ देकर कोड उपलब्ध करा रही है।

उत्पाद आयुक्त अमित कुमार ने जानकारी दी कि वर्तमान में राज्य में शराब की कुल 1434 दुकानें सक्रिय हैं और बीते एक महीने में 49 दुकानों में ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ प्रणाली पायलट परियोजना के रूप में प्रारंभ की गई। उन्होंने बताया कि एक जून से पांच जिलों- रांची, जमशेदपुर, धनबाद, सरायकेला और बोकारो में भी ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ प्रणाली लागू की जा रही है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

श्रीनगर में 30 साल बाद गुलजार हुआ 125 साल पुराना चर्च, क्रिसमस को लेकर हैं खास तैयारियां

Posted by - December 23, 2021 0
श्रीनगर : जम्‍मू एवं कश्‍मीर की राजधानी श्रीनगर में यह क्रिसमस ईसाई समुदाय के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर…

मतगणना का काउंटडाउन शुरू: केंद्रीय बल के पहरे में होगी मतगणना, मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध

Posted by - March 9, 2022 0
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम की काउंटिंग गुरुवार 10 मार्च सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। लेकिन मतगणना…

NIA की छापेमारी के खिलाफ केरल से तमिलनाडु तक PFI का प्रदर्शन, BJP दफ्तर पर बम से हमला

Posted by - September 23, 2022 0
टेरर फंडिंग के मामले में पीएफआई के दफ्तरों पर चली एनआईए की मैराथन छापेमारी के विरोध में आज दक्षिण भारतीय…

दिल्ली में 26 जनवरी से पहले हो सकते हैं मेयर चुनाव, सिसोदिया बोले- LG को भेजा गया तारीखों का प्रस्ताव

Posted by - January 13, 2023 0
दिल्ली में मेयर चुनाव 26 जनवरी से पहले हो सकते हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने गुरुवार को कहा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *