यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई रवाना

485 0

रशिया और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के बीच कई भारतीय छात्र युक्रेन में फंस गए हैं. उनकी वतन वापसी के लिए कोशिशें शुरू हैं. इस बीच यूक्रेन से बाहर निकाल कर भारतीय छात्रों को आज (शनिवार, 25 फरवरी) रात नौ बजे मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) लाया जा रहा है. भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने जानकारी दी है कि यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई रवाना हो गई है. इसके लिए मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनैशनल एयरपोर्ट  ने पूरी तैयारी कर ली है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एयरपोर्ट प्रशासन ने स्पेशल कॉरिडोर को भारतीय विद्यार्थियों के आगमन की तैयारी के लिए ब्लॉक कर दिया है. ये इंडियन स्टूडेंट्स एयर इंडिया के विमान -A11944 से मुंबई पहुंचेंगे. इस बारे में एयरपोर्ट प्रशासन के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट की ओर से यूक्रेस के संकट से निकल कर मुंबई में लैंड करने वाले भारतीय छात्रों की पूरी सुविधाएं दी जाएंगी. उन्हें किसी भी तरह की मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए  रात नौ बजे पहुंचने वाले इन यात्रियों के लिए एयरपोर्ट ने स्पेशल कॉरिडोर को ब्लॉक कर दिया है. एयरपोर्ट हेल्थ ऑर्गनाइजेश (APHO) की टीम आवश्यक रूप से एयरपोर्ट पर इन यात्रियों के टेंपरेचर टेस्ट करेगी. पैसेंजर को कोविड 19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने को कहा जाएगा या फिर आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने को कहा जाएगा.

डॉ. एस. जयशंकर ने दी 219 भारतीयों के रोमानिया से मुंबई के लिए उड़ान भरने की जानकारी

आज हुई कैबिनेट की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कैबिनेट के अपने सभी साथियों को रूस यूक्रेन युद्ध में भारत की रणनीतिक स्थिति की जानकारी दी. साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कैबिनेट के सभी साथियों को यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के प्लान के विषय में भी डिटेल जानकारी दी. इवेक्युएशन प्लान पर उन्होंने कैबिनेट के सभी मंत्रियों को विस्तृत जानकारी दी. तकरीबन 20 मिनट तक विदेश मंत्री ने कैबिनेट की बैठक में इवेक्युएशन प्लान और रूस और यूक्रेन के साथ रणनीतिक बातचीत का ब्यौरा दिया. कैबिनेट की बैठक से पहले केबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक अलग से हुई थी जिसमें रूस यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीयों को निकालने और ताजा रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई.

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या RTPCR  रिपोर्ट साथ ना होने पर एयरपोर्ट पर टेस्टिंग

छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनैशनल एयरपोर्ट (CSMIA) की ओर से कहा गया है कि जो पैसेंजर इन दोनों में से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं दिखा सकेंगे उनका आरटीपीसीआर टेस्ट एयरपोर्ट पर ही करवाया जाएगा. और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पैसेंजर को एयरपोर्ट से घर जाने की इजाजत दी जाएगी. एयरपोर्ट प्रशासन के प्रवक्ता की ओर से दी गई जानकारियों के मुताबिक आरटीपीसीआर टेस्ट के खर्च एयरपोर्ट प्रशासन ही वहन करेगा.

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर गाइडलाइंस के मुताबिक रखा जाएगा ध्यान

टेस्ट में अगर कोई कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो एयरपोर्ट प्रशासन सरकार की गाइडिलाइंस के मुताबिक संबंधित शख्स का ध्यान रखेगी और उसे इलाज की सुविधा मुहैया करवाएगी. एयरपोर्ट की ओर से मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने वाले पैसेंजरों को फ्री वाईफाई सुविधा, भोजन और पीने का पानी उपलब्ध करवाए जाएंगे.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

हरियाणाः खट्टर मंत्रिमंडल का विस्तार, भाजपा के कमल गुप्ता के साथ जजपा के देवेंद्र सिंह बने मंत्री

Posted by - December 28, 2021 0
हरियाणा की खट्टर सरकार का कुनबा और बढ़ा हो गया है। मंगलवार शाम दो और विधायकों को मंत्री के तौर…

7 बीघा जमीन के लिए भाई-भाभी के 16 टुकड़े, तालाब में धोए हाथ, फिर कसाई के घर सोया

Posted by - February 1, 2023 0
उत्तर प्रदेश में लगातार क्राइम बढ़ता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में एटा जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने…

केरलः जिस मरीज की मरहम-पट्टी कर रही थीं लेडी डॉक्टर, उसी ने चाकू घोंपकर ले ली जान

Posted by - May 10, 2023 0
डॉक्टर पर धरती पर भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है। जानलेवा बीमारी हो या भीषण हादसा… डॉक्टर मरीज की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *