केरलः जिस मरीज की मरहम-पट्टी कर रही थीं लेडी डॉक्टर, उसी ने चाकू घोंपकर ले ली जान

132 0

डॉक्टर पर धरती पर भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है। जानलेवा बीमारी हो या भीषण हादसा… डॉक्टर मरीज की देखभाल अपने संतान की तरह करते हुए उसकी जान बचाने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं। लेकिन कुछ सनकी किस्म के लोग ऐसे भी होते हैं जो डॉक्टर पर हमला करने से पीछे नहीं हटते। दरअसल केरल से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। यहां एक मरीज ने लेडी डॉक्टर की हत्या कर दी। खास बात यह है कि मरीज ने जिस समय डॉक्टर पर हमला किया उस समय डॉक्टर उसी के घावों की मरहम पट्टी कर रही थी। घटना केरल के कोट्टारक्कारा की है। मरीज की दरिंदगी का शिकार हुईं डॉक्टर की पहचान डॉ. वंदना दास के रूप में हुई है। डॉ. वंदना मात्र 22 साल की थीं।

कोट्टारक्कारा की घटना, घाव की ड्रेसिंग के दौरान डॉक्टर पर किया हमला

घटना के बारे में बताया कि केरल के कोट्टारक्कारा के एक तालुक अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए व्यक्ति ने बुधवार को महिला डॉक्टर पर सर्जिकल छुरा से हमला कर दिया। आरोपी व्यक्ति को परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने के बाद पुलिस अस्पताल ले आई थी। कोट्टारक्कारा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब डॉक्टर उस व्यक्ति के पैर के घाव की ड्रेसिंग कर रही थी, तभी वह अचानक कैंची-छुरे लेकर वहां खड़े लोगों पर हमला कर दिया।

आरोपी के हमले में पुलिस कर्मी भी हुए घायल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवा डॉक्टर हमले में बुरी तरह घायल हो गई। आरोपी को अस्पताल लेकर आए पुलिस कर्मी भी हमले में घायल हो गए। मरीज के हमले में घायल हुई लेडी डॉक्टर वंदना को इलाज के लिए तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। डॉ. वंदना की मौत की जानकारी सामने आते ही डॉक्टरों में गुस्सा का भाव है।

IMA ने कहा- केरल के डॉक्टर करेंगे घटना का विरोध

डॉ. वंदना की हत्या की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के एक अधिकारी ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना थी और केरल भर के डॉक्टर इसका विरोध करेंगे। आईएमए अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर अजीजिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हाउस सर्जन थीं और अपने प्रशिक्षण के तहत तालुक अस्पताल में थीं।

केरल के सीएम और राज्यपाल परिजनों से मिलने पहुंचे

इधर मामले की छानबीन में जुटे केरल पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या के प्रयास) मामला दर्ज किया गया है, वहीं महिला डॉक्टर की मौत के बाद उस पर हत्या का मामला भी दर्ज किया जाएगा। इधर महिला डॉक्टर की मौत की जानकारी मिलने के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान डॉक्टर के परिजनों से मिलने अस्पताल पहुंचे।

शराब के नशे में था आरोपी, बहुत मुश्किल से पुलिस ने पकड़ा

दूसरी ओर आरोपी के बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने शराब का सेवन किया था और जब हम उसे अस्पताल ले गए तो वह हिंसक हो गया था। वह महिला डॉक्टर के साथ अकेला था, क्योंकि हमें कमरे में जाने की अनुमति नहीं थी। डॉक्टर आरोपी के घाव की मरहम-पट्टी कर रही थीं। इसी दौरान उसने डॉक्टर पर चाकू, छुरी से हमला कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में उस पर बहुत मुश्किल से काबू पाया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

द‍िल्‍ली: मह‍िला आयोग अध्‍यक्ष स्‍वात‍ि मालीवाल के घर हमला, कार में की तोड़फोड़

Posted by - October 17, 2022 0
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि उनके घर पर हमला हुआ है और हमलवारों…

मोबाइल लौटाने के नाम पर अल्पसंखयक युवक ने आदिम जनजाति पहाड़िया विवाहिता के साथ किया दुष्कर्म

Posted by - December 20, 2022 0
झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियों में आदिम जनजाति पहाड़िया युवती रूबिका पहाड़िन की 20 से ज्यादा टुकड़ों में हत्या…

पंडित प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष महोत्सव में अब तीन मौतें, 1500 बीमार और 150 लापता

Posted by - February 18, 2023 0
पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में चल रहे रुद्राक्ष महोत्सव में अब तक तीन मौतें हो चुकी हैं। जबकि…

आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का एक्शन, आरोपी गिरफ्तार

Posted by - July 5, 2023 0
मंगलवार (4 मई) की शाम मध्य प्रदेश के सीधी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ। जिसमें एक शख्स…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *