इमरान खान को कोर्ट से झटका, कोर्ट ने मंजूर की आठ दिन की रिमांड, पूर्व विदेश मंत्री भी गिरफ्तार

113 0

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कोर्ट ने 8 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। अल-कादिर ट्रस्ट मामले में NAB इमरान खान से पूछताछ करेगी। इससे पहले राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने 14 दिन की कस्टडी की मांग की थी। अब उन्हें 17 मई को फिरसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह मसूद कुरैशी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पेशावर में इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई और उन्होंने रेडियो पाकिस्तान की इमारत समेत पेशावर की कई इमारतों में आग लगा दी है।

तोशखाना मामले में भी आरोप तय

इमरान खान को लगातार एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। एक सत्र अदालत तोशखाना मामले में पीटीआई प्रमुख के आरोप तय कर दिए हैं। दोनों सुनवाई इस्लामाबाद पुलिस लाइंस में हुई जिसे कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार देर रात “अदालत स्थल का दर्जा दिया गया था। सुनवाई की अध्यक्षता न्यायाधीश मोहम्मद बशीर कर रहे थे। पीटीआई अध्यक्ष के वकील ख्वाजा हारिस ने कोर्ट के फैसले का विरोध किया। उन्होने कहा, “सभी को निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार है।”

इस बीच एनएबी ने अदालत को बताया कि गिरफ्तारी के समय इमरान को वारंट दिखाया गया था। उन्होंने इमरान के वकील को आश्वासन भी दिया कि जरूरी दस्तावेज मुहैया कराए जाएंगे।

पूर्व विदेश मंत्री शाह मसूद कुरैशी भी गिरफ्तार

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद अब पाकिस्तान सरकार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर शिकंजा कस रही है। अब तक 1000 के करीब लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इस ही बीच पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह मसूद कुरैशी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान के बयान सामने आए हैं। उनका कहना है कि उन्हें 24 घंटे से वाशरूम नहीं जाने दिया गया हौ और काफी परेशान किया जा रहा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

श्रीलंका के बाद अब इराक में प्रदर्शनकारियों का हल्लाबोल, राष्ट्रपति भवन पर कब्जा, स्विमिंग पूल में लगाई डुबकी

Posted by - August 30, 2022 0
श्रीलंका में दो महीने पहले हजारों प्रदर्शनकारियों ने राजधानी कोलंबो में राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया था, ठीक उसी…

पाकिस्तानः पेशावर मस्जिद ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या हुई 70, मलबे में लाश की तलाश अब भी जारी

Posted by - January 31, 2023 0
पाकिस्तान के पेशावर में कल यानी की 30 जनवरी को हुए आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 70…

चीन में कोरोना के सख्त नियमों से बिफरे लोग, सड़क पर प्रदर्शन कर लगाए जिनपिंग कुर्सी छोड़ो के नारे

Posted by - December 23, 2022 0
चीन में कोरोना (corona) से हालात बेकाबू हो चुके हैं। अस्पताल में बेड नहीं हैं। वेंटिलेटर और चिकित्सा उपकरणों की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *