चीन में कोरोना की फिर लहर-30 हजार मरीज, भारत में भी होगा असर ? जाने एक्सपर्ट की राय

176 0

चीन में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं. देश में कोविड के नए मामले उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. चीन में एक दिन में 30 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. इसको देखते हुए इस देश में कई पाबंदियां लगा दी गई हैं. कोरोना महामारी के तीन साल के आंकड़ों पर गौर करें तो हमेशा इन महीनों में ही ये वायरस पैर पसारता है. भारत में कोरोना के केस दिसंबर के बाद बढ़ना शुरू हो जाते हैं. पिछले साल आए कोविड के ओमिक्रॉन वेरिएंट की शुरुआत में इसी समय हुई थी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या चीन में कोविड के ये बढ़ते मामले क्या भारत के लिए भी एक नया खतरा बन सकते हैं?

आइए पहले देखते हैं कि फिलहाल देश में कोरोना की क्या स्थिति है. भारत में कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 24 घंटे में 408 नए केस आए हैं. पिछले कई दिनों से देश में कोविड के मामले सबसे निचले स्तर पर है.सभी राज्यों में कोरोना से हालात नियंत्रण में है. इस वायरस से न तो मौतें हो रही हैं और हॉस्पिटलाइजेशन भी ना के बराबर ही है. एक्टिव केस भी घटकर 6 हजार से कम रह गए हैं. पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है और रिकवरी दर भी बढ़ रही है.

ओमिक्रॉन के कई नए वेरिएंट मौजूद रहने के बाद भी वायरस का असर नहीं दिख रहा है. किसी भी राज्य में ओमिक्रॉन के एक्स-बीबी या फिर bf.7 z वेरिएंट से केस नहीं बढ़े हैं और कोरोना के मरीजों में भी केवल फ्लू जैसे लक्षण ही मिल रहे हैं. यह आंकड़े बताते हैं कि देश में कोविड एंडेमिक फेज में है.

अब यह भी जानना जरूरी है कि चीन में कोविड के बढ़ते मामलों का असर क्या भारत में भी जल्द ही देखने को मिलेगा? या देश में कोविड से स्थिति सामान्य ही रहेगी. ये जानने के लिए Tv9 भारतवर्ष ने महामारी विशेषज्ञ से बातचीत की है.

क्या देश में जल्द आएगी नई लहर

इस बारे में महामारी विशेषज्ञ डॉ जुगल किशोर कहते हैं कि चीन में कोविड के बढ़ते मामलों की वजह साफ नहीं है, लेकिन अभी वहां कोई नया वेरिएंट रिपोर्ट नहीं हुआ है. ऐसे में वहां बढ़ते केस का असर भारत में नहीं होगा, क्योंकि देश में फिलहाल ओमिक्रॉन के कई वेरिएंट मौजूद लेकिन इसके बावजूद भी हालात सामान्य हैं. नए केस नहीं बढ़ रहे हैं और कोविड एक फ्लू की तरह ही है.

उम्मीद है कि चीन के बढ़ते मामलों से भारत में कोविड के पैटर्न में कोई खास बदलाव नहीं होगा. अगर चीन में कोई नया वेरिएंट रिपोर्ट होता और उसकी वजह से केस बढ़ते तो अन्य देशों में भी खतरा हो सकता था, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं है. इसलिए चीन में बढ़ते मामलों से पैनिक नहीं होना है.लेकिन आने वाले कुछ दिनों में कोविड से बचाव के नियमों का पालन करना होगा. अगर ऐसा नहीं किया गया तो थोड़े बहुत केस बढ़ सकते हैं. हालांकि उम्मीद है कि मौतें या हॉस्पिटलाइजेशन नहीं बढ़ेगा. ऐसे में किसी नई लहर का खतरा नहीं है.

शादियों से सीजन में रहें सतर्क

डॉ किशोर का कहना है कि आने वाले दिनों में देश में शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. इस दौरान बाजारों और पार्टी स्थल पर लोगों की काफी भीड़ होगी. ऐसे में वायरस को फैलने का मौका मिल सकता है. इसलिए जरूरी है कि इस दौरान लोग लापरवाही न करें. खासतौर पर बुजुर्ग और पुरानी बीमारी से पीड़ित मरीजों को विशेष सावधानी ऱखनी है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

राब-पेंसिल शार्पनर हुआ सस्ता, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान राज्यों को मिलेगा GST मुआवजे का पूरा पैसा

Posted by - February 18, 2023 0
नई दिल्ली में आज शनिवार को GST परिषद की 49वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण…

‘सस्ते मिल रहे थे बॉडी बैग-दवाइयां, फिर भी तीन गुना ज्यादा दाम में खरीदा’, ED की जांच में खुलासा

Posted by - June 23, 2023 0
मुंबई के बीएमसी कोविड सेंटर घोटाला (BMC Covid Scam) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से की गई रेड…

पीएम मोदी से मिली ममता बनर्जी, बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार के मुद्दे पर की बात, कहा फैसला वापस लें

Posted by - November 24, 2021 0
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के…

श्रीनगर में नौगाम मुठभेड़ के बाद पथराव और आगजनी, कई लोग गिरफ्तार

Posted by - March 17, 2022 0
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नौगाम इलाके में एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद पुलिस ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *