पाकिस्तानः पेशावर मस्जिद ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या हुई 70, मलबे में लाश की तलाश अब भी जारी

175 0

पाकिस्तान के पेशावर में कल यानी की 30 जनवरी को हुए आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 70 पहुंच गई है। पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में एक मस्जिद में नमाज के दौरान हुए इस आतंकी हमले में 150 से अधिक घायल हुए थे। जिनमें कई की हालत गंभीर है। इस हमले में मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा ढह गया था। जिसके मलबे में कई लोग दब गए थे। मलबे से लाश की तलाश अब भी जारी है। पेशावर के पुलिस लाइन मस्जिद में हुए हमले में जान गंवाने वाले ज्यादातर लोग पुलिस के जवान है। इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है। पेशावर का मस्जिद ब्लास्ट पाकिस्तान का बीते 11 महीनों में हुआ सबसे बड़ा आतंकवादी हमला बताया जा रहा है। इस धमाके के बाद पूरे पाकिस्तान में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

नमाज के दौरान हुआ था ब्लास्ट
पेशावर के पुलिस लाइन स्थित मस्जिद में 30 जनवरी सोमवार को दोपहर बाद नमाज के दौरान आत्मघाती हमला हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 550 नमाजियों के बीच बैठे हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। धमाका काफी तेज था। इसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी थी। धमाके के बाद हालात ऐसे खराब हुए घायल लोगों की इलाज के लिए खून का संकट हो गया था।

धमाके से मस्जिद का हिस्सा ढह गया था
धमाके के बाद मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। जिसके मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है। धमाके की जानकारी सामने आते ही राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घटना के बारे में पाकिस्तान की मशहूर डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, धमाका दोपहर करीब 1.40 बजे हुआ, जब शहर के पुलिस लाइन इलाके में स्थित मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी।

पुलिस लाइन में कैसे दाखिल हुआ आतंकी, जांच जारी

लेडी रीडिंग अस्पताल (एलआरसी) के एक प्रवक्ता के अनुसार, 150 से अधिक घायलों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवक्ता ने कहा कि इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है और केवल एंबुलेंस को ही प्रवेश करने दिया जा रहा है। धमाके के बाद आर्मी ने इलाके को घेर लिया। इसके करीब ही आर्मी की एक यूनिट का ऑफिस भी है। पुलिस लाइन का इलाका होने के बाद भी आतंकी अदंर कैसे प्रवेश कर गया, इसकी जांच जारी है।

नमाजियों के बीच बैठा था हमलावर

पाकिस्तानी मीडिया हाउस ने स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जानकारी दी कि पेशावर के पुलिस लाइन में स्थित मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ। हमलावर नमाजियों के बीच बैठा था। बताया जाता है कि करीब 550 नमाजियों के बीच बैठे हमलावर ने खुद को उड़ाया। पिछले साल मार्च 2022 में इस्लामिक स्टेट ने पेशावर के एक शिया मस्जिद में ऐसा ही हमला किया था, उस हमले में 60 लोगों की मौत हुई थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मानहानि केस हारीं स्टॉर्मी डेनियल्स, डोनाल्ड ट्रंप को देंगी एक लाख 21 हजार डॉलर का कानूनी खर्चा

Posted by - April 5, 2023 0
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के खिलाफ कानूनी जीत हासिल कर ली है।…

G7 बैठक के लिए हिरोशिमा पहुंचे PM मोदी, रूस यूक्रेन युद्ध के बीच जेलेंस्की से करेंगे मुलाकात

Posted by - May 19, 2023 0
रूस यूक्रेन युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करने वाले हैं। उस मुलाकात से…

इंसानी दिमाग में चिप के प्लान को लेकर मुश्किल में एलन मस्क, न्यूरालिंक के खिलाफ सरकार ने जांच की शुरू

Posted by - December 6, 2022 0
ट्विटर के नए बॉस और अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने बीते दिनों ऐलान किया था कि वह इंसानी दिमाग में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *