इंसानी दिमाग में चिप के प्लान को लेकर मुश्किल में एलन मस्क, न्यूरालिंक के खिलाफ सरकार ने जांच की शुरू

201 0

ट्विटर के नए बॉस और अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने बीते दिनों ऐलान किया था कि वह इंसानी दिमाग में चिप लगाने के प्लान पर काम कर रहे है। एलन के इस प्लान पर पानी फिरता नजर आ रहा है और इसके साथ ही वह मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। इंसानी दिमाग में चिप लगाने का दावा करने वाली मेडिकल डिवाइस कंपनी न्यूरालिंक के खिलाफ अमेरिका प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। कंपनी के कर्मचारियों ने पशु परीक्षणों के बारे में सूचना दी थी जिसके बाद जांच शुरू की गई है।

पशु परीक्षण में जल्दबाजी की

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कंपनी के ही कर्मचारियों ने पशु परीक्षणों के बारे में सूचना दी। शिकायत बताया गया कि न्यूरालिंक पशु परीक्षण में जल्दबाजी की जा रही है, जिससे पशुओं को अनावश्यक पीड़ा और मृत्यु हो रही है।

पशुओं की बढ़ रही है मौत संख्या

बताया जा रहा है कि यह संघीय जांच न्यूरालिंक के पशु परीक्षण को लेकर बढ़ते कर्मचारी असंतोष के बीच सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के कर्मचारियों ने शिकायत में बताया कि विकास अथवा परीक्षण में तेजी लाने के लिए मस्क लगातार दबाव बना रहे है। दबाव डालने की वजह से कई प्रयोगों विफलता मिली है। कर्मचारियों ने कहा कि इस तरह के विफल परीक्षणों को दोहराया जाना पड़ा है, जिससे जानवरों को अनावश्यक पीड़ा से गुजरना पड़ा है। इतना ही नहीं जानवरों की मौत की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

इन जानवरों किया जा चुका है परीक्षण

अमेरिका के पशुपालन और कृषि विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, मस्क की कंपनी अब तक भेड़, सूअर और बंदर पर न्यूरालिंक डिवाइस का परीक्षण हो चुका है। मस्क ने दो साल पहले न्यूरालिंक की मदद से ‘सुअर’ की दिमागी हरकतों को दिखाया था। बीते साल एक वीडियो जारी कर दावा किया कि न्यूरालिंक लगने के बाद बंदर ने पोंग नाम का वीडियो गेम खेलना सिखा।

लकवाग्रस्त लोगों मिलेगी मदद

न्यूरालिंक कॉर्प एक मस्तिष्क प्रत्यारोपण (ब्रेन इम्प्लांट) विकसित करने में जुटी हुई है। कंपनी जल्द इंसानी दिमाग में चिप लगाने का ट्रायल शुरू करने वाली है। इससे लकवाग्रस्त लोगों को फिर से चलने और अन्य न्यूरोलॉजिकल बीमारियों का इलाज करने में बड़ी मदद मिल सकेगी। दावा किया जा रहा है कि इस चिप को लगाने के बाद कई तरह के रोगियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अमरीका-मेक्सिको बॉर्डर के पास स्थित माइग्रेंट फैसिलिटी सेंटर में लगी भीषण आग, करीब 39 लोगों की मौत की खबर

Posted by - March 28, 2023 0
अमरीका-मेक्सिको बॉर्डर (US-Mexico Border) के पास एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। दोनों देशों की बॉर्डर पर स्थित…

PM मोदी ने दुनिया को दिया योग का संदेश, फिर ऐसे बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

Posted by - June 22, 2023 0
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दुनिया का सबसे बड़े डिप्लोमैटिक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धमक दिखी. उन्होंने…

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में धमाका, वाहन की तलाशी के दौरान हुआ विस्फोट

Posted by - December 23, 2022 0
पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) से बम धमाके की खबर सामने आ रही है। राजधानी की पुलिस के मुताबिक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *