हरभजन सिंह, राघव चड्ढा जाएंगे राज्यसभा, ‘चाणक्य’ संदीप पाठक के नाम पर भी आम आदमी पार्टी ने लगाई मुहर

475 0

आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा के लिए डॉ. संदीप पाठक, क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), अशोक मित्तल, संजीव अरोड़ा और दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा (MLA Raghav Chadha) के नाम का ऐलान किया है. संदीप पाठक की बात करें, तो उन्होंने पंजाब में पार्टी की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्होंने तीन साल तक लगातार पंजाब में रहकर बूथ लेवल तक संगठन बनाया है. वह आईआईटी में फिजिक्स के जाने माने प्रोफेसर हैं. उन्हें आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान का करीबी माना जाता है. वहीं संजीव अरोड़ा कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक हैं.

वहीं आज पंजाब की 5 राज्यसभा सीटों के लिए आखिरी दिन है, पंजाब में 31 मार्च को राज्यसभा के लिए चुनाव होना है, 5 सांसदों का कार्यकाल 9 अप्रैल को खत्म हो रहा है. ऐसी भी खबर है कि अशोक मित्तल भी पंजाब से राज्यसभा जा सकते हैं. आम आदमी पार्टी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. वह लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर हैं. मित्तल शिक्षा के क्षेत्र में अपने काम और समाज सेवा के लिए जाने जाते हैं. आप ने इस साल हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में राज्यसभा की खाली सीटों पर भी इसी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है.

सबसे कम उम्र का राज्यसभा सांसद

आम आदमी पार्टी सबसे कम उम्र का राज्यसभा सांसद बनाने का रिकॉर्ड बना सकती है. वह पंजाब से राघव चड्ढा को संसद के ऊपरी सदन में सबसे कम उम्र के सांसद के तौर पर भेजने का रिकॉर्ड बना सकती है, इससे पहले 45 साल की उम्र में सदन में पहुंचने का रिकॉर्ड अनिल बलूनी के नाम है. राघव चड्ढा 33 साल के हैं. वह वर्तमान में दिल्ली से विधायक और पंजाब में पार्टी के को-इंचार्ज भी हैं.

प्रदर्शनों को लेकर नवनियुक्त मंत्रियों को आगाह किया

इससे एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पंजाब में नवनियुक्त मंत्रियों से स्पष्ट शब्दों में प्रदर्शन करने या हटाए जाने के लिए तैयार रहने को कहा था. केजरीवाल ने कहा कि जो विधायक मंत्री नहीं बनाए जाने से नाखुश हैं, उन्हें राज्य की प्रगति के लिए व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को पीछे छोड़ने की जरूरत है. केजरीवाल ने कहा कि वह एक बड़े भाई की तरह उनका मार्गदर्शन करेंगे, जबकि सभी विधायकों को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में एक मजबूत टीम के रूप में ईमानदारी से काम करना होगा.

केजरीवाल ने फैसलों के लिए मान की सराहना की

केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद लिए गए फैसलों के लिए मान की सराहना भी की. उन्होंने कहा, ‘मान साहब हर मंत्री को काम के सिलसिले में लक्ष्य देंगे। उन्हें चौबीसों घंटे काम करना होगा.’ पंजाब में नयी सरकार के गठन के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पार्टी विधायकों को अपने पहले संबोधन में आप प्रमुख ने कहा, ‘अगर आपके (मंत्रियों) लक्ष्य पूरे नहीं हुए, तो जनता कहेगी कि इस मंत्री को बदलो, दूसरे मंत्री को लाओ…काम किया जाना है और मान साहब जो भी लक्ष्य देंगे, उसे पूरा करना होगा.’

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

उद्धव ठाकरे को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, धनुष तीर चुनाव चिन्ह को फ्रीज करने के खिलाफ दायर याचिका खारिज

Posted by - November 15, 2022 0
दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट (Shiv Sena) की याचिका…

RBI और CBI को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस, सुब्रमण्यम स्वामी ने बैंक लोन फ्रॉड मामले में दायर की थी याचिका

Posted by - October 17, 2022 0
सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और…

Bihar: चलते-चलते दो हिस्सों में बंटी सत्याग्रह एक्सप्रेस, ट्रेन के 5 डिब्बे हुए इंजन से अलग

Posted by - February 2, 2023 0
बिहार के बेतिया में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड पर बेतिया मझौलिया स्टेशन के समीप…

देश के संवैधानिक मूल्यों को ध्वस्त किया गया, राहुल गांधी की पीएम से अपील- नफरत का बुलडोजर रोका जाए

Posted by - April 20, 2022 0
नई दिल्ली : कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी ने दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में रामनवमी और हनुमान…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *