Bihar: चलते-चलते दो हिस्सों में बंटी सत्याग्रह एक्सप्रेस, ट्रेन के 5 डिब्बे हुए इंजन से अलग

136 0

बिहार के बेतिया में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड पर बेतिया मझौलिया स्टेशन के समीप अप सत्याग्रह एक्सप्रेस (Satyagraha Express) ट्रेन का इंजन और पांच बोगियां अचानक अलग-अलग हो गईं। जिसके बाद ट्रेन पर सवार यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।

Satyagraha Express के 5 डिब्बे हुए इंजन से अलग

जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड (Muzaffarpur-Narkatiaganj Rail Section) पर बेतिया मझौलिया स्टेशन के पास सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के पांच डिब्बे इंजन से अलग हो गए। इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पीछे छूट गईं कुछ बोगियां, आगे निकल गयी Train

रक्सौल से आनंदविहार टर्मिनल जा रही गाड़ी संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होते होते बची। मझौलिया स्टेशन से ट्रेन के निकलते ही कोच अलग अलग हो गए। ट्रेन का इंजन कुछ दूर तक तेज रफ़्तार में चला गया। ट्रेन ड्राइवर को काफी समय तक यह अहसास ही नहीं हुआ कि ट्रेन से कुछ बोगियां अलग होकर पीछे छूट गई हैं। इंजन 100 मीटर आगे बढ़ा कि चालक को इसकी जानकारी लग गई। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर इंजन समेत बोगियों को रोका। उसके बाद फिर से सभी बोगियों को जोड़कर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। हालांकि, इस घटना के दौरान जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है

इस दौरान करीब 15 मिनट तक ट्रेन रेल फाटक के समीप खड़ी रही। जिसके चलते मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। वहीं, इस मामले में मझौलिया स्टेशन मास्टर वेद प्रकाश झा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन से एक अधिकारी को भेजा गया था और आधे घंटे के अंदर ट्रेन की दोनों हिस्से को जोड़ दिया गया है।

Technical Problem के चलते हुआ हादसा

बेतिया रेल डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि ट्रेन टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण दो हिस्सों में बंट गई थी। आधे घंटे के अंदर दोनों हिस्से को ज्वाइन कर दिया गया है। ट्रेन खुल भी गई है। अधिकारी इस बात की जांच करने में जुट गए हैं कि आखिर ट्रेन की बोगियां अलग कैसे हो गईं?

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

हनुमान चालीसा पर हंगामाः MP नवनीत राणा के घर के बाहर शिवसैनिकों का हंगामा, बैरिकेड्स तोड़ बोले- स्वागत को आए हैं, दम है तो नीचे आएं

Posted by - April 23, 2022 0
महाराष्ट्र के मुंबई में सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर शनिवार (23 अप्रैल, 2022) सुबह जमकर हंगामा हुआ। शिवसैनिकों…

नवनीत राणा और रवि राणा की बढ़ी मुश्किल, सेशंस कोर्ट से नहीं मिली राहत, 29 अप्रैल तक दाखिल करना होगा जवाब

Posted by - April 26, 2022 0
मुंबई में मातोश्री के बाहर हनुमान चालीस पाठ करने के ऐलान के बाद विवादों में आई अमरावती से निर्दलीय सांसद…

देश के कई राज्यों में ‘असानी’ से बदला मौसम का मिजाज, आज शाम तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल तक पहुंचेगा चक्रवात

Posted by - May 9, 2022 0
चक्रवाती तूफान ‘असानी’ पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में रफ्तार पकड़ता हुआ आगे बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *