हनुमान चालीसा पर हंगामाः MP नवनीत राणा के घर के बाहर शिवसैनिकों का हंगामा, बैरिकेड्स तोड़ बोले- स्वागत को आए हैं, दम है तो नीचे आएं

262 0

महाराष्ट्र के मुंबई में सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर शनिवार (23 अप्रैल, 2022) सुबह जमकर हंगामा हुआ। शिवसैनिकों की भारी भीड़ वहां आसपास लगे बैरिकेड्स को तोड़ राणा के घर के बाहर पहुंच गई।

नारेबाजी करने के दौरान आक्रोशित शिवसैनिक बोले- जो चैलेंज की बात कर रहे थे, हम उन्हें यहां बताने आए हैं कि शिवसैनिक क्या होता है? हमें नौ बजे का समय दिया गया था। अगर नवनीत राणा और उनके पति में दम है तो वे नीचे आकर नीचे दिखाएं। अब वे कौन से बाथरूम में छिप गए…। हम अपने स्टाइल में स्वागत के लिए आए हैं। अब आप कहां हैं?

हालांकि, इस दौरान पुलिस व्यवस्था फेल नजर आई। पुलिस बार-बार शिवसैनिकों को समझाने का प्रयास करते दिखी, पर वे सुनने को राजी न हुए। कुछ शिवसैनिक तो राणा के घर के बाहर पालथी मारकर बैठ गए।

पुलिस ने मीडिया को बताया कि शनिवार सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर नाराज शिवसेना समर्थकों ने उपनगरीय खार में स्थित राणा के अपार्टमेंट से लगभग 50 मीटर की दूरी पर लगाए गए अवरोधकों को तोड़ दिया। उन्होंने अपार्टमेंट परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की।

राणा के विधायक पति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा- पुलिस हमें हर से बाहर नहीं जाने दे रही। शिवसेना वाले हमारे घर पर हमले की कोशिश कर रहे हैं। हमने ‘Matoshree’ को हमेशा एक मंदिर माना है, पर सीएम ठाकरे सिर्फ सियासी फायदे चाहते हैं।

इस बीच, कुछ शिवसैनिकों ने राणा के ऐलान को स्टंटबाजी करार दिया। वहीं, शिवसेना के संजय राउत ने राणा दंपति को “बंटी-बबली” (फिल्म के किरदार, जो चोरी करते हैं) बता दिया। कहा कि हिंदुत्व में यह स्टंटबाजी नहीं चलती है। उधर, राणा का ताजा घटनाक्रम पर कहना है कि शिवसेना गुंडागर्दी पर उतर आई है, पर वे लोग हनुमान चालीसा पाठ जरूर करेंगे। उन्हें मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने से कोई नहीं रोक सकता है।

बकौल नवनीत, “हमें परेशान किया जा रहा है, मेरा सवाल है कि शिवसेना बैरिकेड्स तोड़ कर गेट के अंदर कैसे आ गए ? मैं नीचे जाऊंगी और गेट के बाहर भी जाऊंगी और मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी करूंगी। हमें कोई नहीं रोक सकता। CM लोगों को सिर्फ जेल में डालना जानते हैं।”

इस बीच, मुंबई में ‘मातोश्री’ के बाहर मुंबई की पूर्व मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने कहा- हम इंतजार कर रहे हैं, हम हनुमान चालीसा सामने रखेंगे। हम उन्हें सबक सिखाने का इंतजार कर रहे हैं।

दरअसल, अमरावती से सांसद नवनीत ने पति रवि राणा और समर्थकों के साथ शिवसेना चीफ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी घर के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने का प्लान बनाया था। उन्होंने इस बाबत ऐलान भी किया था और कहा था कि जो रास्ते में आएगा, उसे उसी हिसाब से नतीजे भुगतने होंगे। वहीं, महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।

बता दें कि महाराष्ट्र में यह पूरा विवाद एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के एक बयान से शुरू हुआ है। उन्होंने कहा था कि अगर मस्जिद से लाउडस्पीकर न हटाए गए, तो वे हनुमान चालीसा पाठ करेंगे। उन्होंने इसके लिए महाराष्ट्र सरकार को तीन मई का अल्टीमेटम भी दिया था। इसके बाद पंजाब से ताल्लुक रखने वाली पूर्व एक्ट्रेस नवनीत राणा और उनके पति भी इस विवाद में कूद पड़े।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ब्रह्मपुत्र नदी में दो नाव की टक्कर, एक महिला की मौत, कई लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Posted by - September 9, 2021 0
असम : असम के जोरहाट जिले में बुधवार को स्टीमर से टक्कर के बाद यात्रियों से भरी एक नाव ब्रह्मपुत्र…

यूपी में किसानों का बिजली बिल माफ… जानिए किस डेट से लागू होगा नियम, किसको मिलेगा सबसे अधिक फायदा

Posted by - March 25, 2023 0
योगी सरकार ने यूपी के किसानों को बहुत ही बड़ी राहत दी है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसकी…

विधानसभा से रोते निकले विधायक अमर बाउरी, कहा दलित हूँ इसलिए स्पीकर ने कार्य स्थगन प्रस्ताव नहीं पढ़ा

Posted by - September 9, 2021 0
रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन गुरुवार को चंदनकियारी से BJP के विधायक और पूर्व मंत्री…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *