सोशल मीडिया पर शिकंजा कसने जा रही सरकार! कड़े होंगे न‍ियम

308 0

केंद्र सरकार सोशल मीडिया कंपनियों के लिए कड़े नियम बनाने पर विचार कर रही है. इस बात की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी मिनिस्टर अश्‍व‍िनी वैष्‍णव (Ashwini Vaishnaw) ने दी है. उन्‍होंने कहा है अगर संसद में राजनीतिक सहमति बन जाती है तो इंटरनेट पर नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार सोशल मीडिया कंपनियों के लिए नियम कड़े कर देगी.

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा (Anand Sharma) के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने यह बात कही. आनंद शर्मा ने पूछा था कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए क्या किया जा रहा है. वैष्णव ने कहा कि कड़े नियमों की वजह से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी.

उन्होंने कहा, ‘सरकार संवैधानिक दायरे में रहकर काम कर रही है. इसमें राज्य और केंद्र के कामों को भी बताया गया है. रिपोर्ट्स के आधार पर लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसियां अपना काम करती हैं. इसके अलावा सेंट्रल पोर्टल भी हैं, जहां पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है.’ राज्यसभा से बीजेपी सांसद सुशील मोदी द्वारा ‘Bulli Bai’ और ‘Sulli Deals’ ऐप मामलों पर एक सवाल के जवाब में आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव कहते हैं, ‘महिलाओं की गरिमा की रक्षा करना हमारे लिए एक मौलिक न‍िर्माण है. हम इस मुद्दे पर समझौता नहीं कर सकते हैं.’

Bulli Bai जैसे ऐप का द‍िया उदाहरण

उन्होंने कहा, ‘सभी मुद्दों पर तेजी से कार्रवाई की गई है. जब भी सरकार सोशल मीडिया को जवाबदेह बनाने के लिए कोई कदम उठाती है, विपक्ष अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले का आरोप लगाता है, जो सच नहीं है. हमें संतुलन बनाना होगा.’ वैष्णव ने ‘Bulli Bai’ जैसे ऐप का भी उदाहरण दिया कि यह समाज को कैसे नुकसान पहुंचा रहा था. उन्होंने कहा कि जुलाई 2021 में इस तरह का पहला मामला आया था.

कई रेल स्‍टेशनों को किया जाएगा पुनर्विकसित

रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्य सभा में कहा कि रेल मंत्रालय विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से रेलवे स्टेशनों का टेक्नो-इकोनॉमिक फीजेबिलिटी स्टडी कर रहा है. इन फीजेबिलिटी स्टडी के परिणामों के आधार पर स्टेशनों को चरणों में विकसित करने की योजना बनाई गई है. इसमें विशेष रूप से प्रमुख शहरों और महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में स्थित स्टेशनों को पुनर्विकसित किया जाएगा.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

BJP शासित Uttarakhand में जबरन धर्म परिवर्तन पर 10 साल की सजा, ‘लव जिहाद’ भी होगा बैन

Posted by - November 16, 2022 0
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शासन वाले उत्तराखंड (Uttarakhand) में धर्मांतरण पर बड़ा फैसला हुआ है। सूबे में अब जबरन…

मुलायम सिंह के बहनोई बीजेपी में शामिल, कांग्रेस की पूर्व नेता प्रियंका मौर्य और एसपी के पूर्व विधायक ने भी जॉइन की बीजेपी

Posted by - January 20, 2022 0
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ऐलान के बाद से ही बीजेपी, कांग्रेस, एसपी और बीएसपी समेत तमाम दलों में दल बदल…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *