नन्हे हत्याकांड में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद, लाला के हत्या का लिया था बदला

580 0

धनबाद – वासेपुर में घटित जमीन कारोबारी नन्हे हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में बंटी खान उर्फ़ जियाउल हक, टुन्ना खान उर्फ़ मो इरफ़ान आलम, और नादो उर्फ़ मो नदीम खान शामिल है. इन तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से हुई है. इनके पास से पुलिस में एक देशी पिस्टल एक देशी कट्टा और आठ ज़िंदा गोली बरामद की है.

यह जानकारी धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया की तीनो का आपराधिक इतिहास रहा है. एसएसपी ने बतया कि वासेपुर के प्रिंस खान अपने तीन भाइयो गोपी खान, गोडविन खान और बंटी खान साथ मिलकर लगभग 10 सालो से रंगदारी के लिए हत्या कराने, रंगदारी वसूलने के लिए दहशत पैदा करने के लिए अवैध हथियार से फायरिंग कराने, बम चलवाने, गैंगवार कराने, हथियार की सप्लाई करने का काम करते आ रहे है.

पहले मामा फहीम के लिए करते थे काम, फिर खुद संभाली बागडोर 
एसएसपी ने बताया पिछले कई सालो से कुख्यात अपराधी फहीम खान जेल में बंद है. पूर्व में ये तीनो अपने मामा फहीम खान के लिए ही काम करते थे. लेकिन 2018 से पैसा बंटवारा करने के मामले में सभी का मामा से मनमुटाव हो गया. फिर सभी ने निर्णय लिए लिए वे अब जो काम मामा के लिए करते थे अब अपने लिए करेंगे। सभी अपराध जगत में चरहित थे. कई बार जेल भी गए. प्रिंस खान पुरे गैंग को सँभालने लगा. सभी मिलकर जमीन कारोबारी और व्यवसायी से पैसा वसूली करने लगे.

लाला खान के हत्या का बदला था नन्हे हत्याकांड 
प्रिंस के वर्चस्व को देखते हुए फहीम हाँ गैंग ने 12 मई 2021 को वर्चस्व को समाप्त करने के लिए लाला खान की गोली मारकर हत्या करा दी. इस घटना से प्रिंस खान को काफी झटका लगा क्योकि लाला खान से प्रिंस को हर महीने लाखो की कमाई होती थी.  इस हत्या का बदला लेने के लिए प्रिंस खान गैंग ने फहीम खान के बेटे के लिए कोर्ट कचहरी का काम देखने वाले नन्हे खान की 24 नवम्बर को वासेपुर में ही गोली मारकर हत्या करा दी. एसएसपी ने बतया कि नन्हे खान की हत्या में तीनो शामिल थे. इन्होने अपने बयान में स्वीकार किया है.

एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि इस गैंग को एक टीम बनाकर उद्भेदन किया गया. इस टीम में मुख्य रूप से एएसपी मनोज स्वर्गीयार, डॉ प्रमोद कुमार बैंक मोड़ थाना प्रभारी, संतोष कुमार, प्रभात रंजन पांडे, दशरथ साहू, रमन कुमार विश्वकर्मा, उपेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, सुमन अलम, चांद महतो, अजय यादव, दिनेश कुमार पांडे, निर्मल कांत, उत्तम कुमा, योगेंद्र ठाकुर, अनिल कुमार टीम में मुख्य रूप से शामिल थे

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बीसीसीएल प्रबंधन के सकारात्मक आश्वासन  के बाद 10 जनवरी से संघ द्वारा आहूत धरना स्थगित

Posted by - January 8, 2022 0
धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ संबद्ध भा. म. संघ द्वारा  बी.सी.सी.एल. में कार्यरत ठेका बाहन चालकों की समस्याओं को लेकर संघ…

परंपरागत के साथ गैर परंपरागत कोमोडिटी के परिवहन के लिए मंडल रेल प्रबंधक की अधिकारियों से वार्ता 

Posted by - September 2, 2021 0
धनबाद : भारतीय रेलवे ने माल परिवहन के क्षेत्र में नई पहल करते हुए परंपरागत कमोडिटी के साथ-साथ गैरपरंपरागत कोमोडिटी…

कच्छ गुर्जर क्षत्रीय समाज ने सादगी के साथ मनाया रामापीर जन्मोत्सव

Posted by - September 16, 2021 0
धनबाद। श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज ने आज संध्या समाज भवन में श्री रामापीर जन्मोत्सव कोविड-19 गाइडलाइंस का अनुपालन करते…

सुरक्षित और नशा मुक्त होकर होली खेले शांतिपूर्वक माहौल बनाए रखें-रणविजय

Posted by - March 6, 2023 0
छाताबाद 10 नम्बर में कंचन पासवान द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि बिहार जनता खान मज़दूर संघ के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *