UP MLC Election Result -36 में से 33 पर बीजेपी, सपा शून्य और 2 पर जीते निर्दलीय, राजा भैया के हिस्से में गई एक सीट

236 0

UP MLC Election 2022 Results : उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत हासिल हुई है। 36 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 33 सीटें जीती हैं। जबकि 2 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने और 1 सीट पर राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। 9 सीटों पर पहले ही बीजेपी निर्विरोध जीत हासिल कर चुकी थी। इसके बाद 27 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसके नतीजे आज आए हैं।

बीजेपी की जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर उम्मीदवारों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा- “आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश की जनता विकास और सुशासन के साथ है।”

हालांकि बीजेपी को सबसे बड़ा झटका पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में लगा है। यहां से बीजेपी हार गई है, बीजेपी के उम्मीदवार यहां तीसरे नंबर पर रहे हैं। वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह भारी मतों से चुनाव जीत गईं हैं। अन्नपूर्णा सिंह माफिया बृजेश सिंह की पत्नी हैं। प्रतापगढ़ से राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह ने जीत हासिल की है।

वहीं जौनपुर से बीजेपी प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंसू, वहीं रायबरेली से योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बड़ी जीत हासिल की है। इसके पहले 1982 में कांग्रेस को यूपी विधान परिषद में पूर्ण बहुमत प्राप्‍त हुआ था। इसके बाद से अब तक किसी भी दल को विधान परिषद में पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका है। विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस और बीएसपी ने एक भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है।

BJP के 9 एमएलसी हो चुके हैं निर्विरोध निर्वाचित, जिनके नाम इस प्रकार हैं:

1-मिर्जापुर-सोनभद्र से श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत
2- मथुरा-एटा-मैनपुरी से ओम प्रकाश सिंह
3- मथुरा-एटा-मैनपुरी से आशीष यादव
4- बदायूं से वागीश पाठक
5- हरदोई से अशोक अग्रवाल
6-लखीमपुर खीरी से अनूप गुप्ता
7- बांदा-हमीरपुर से जितेंद्र सिंह सेंगर
8- अलीगढ़ से ऋषिपाल सिंह
9- बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

UP Assembly Elections 2022: प्रियंका गांधी के खिलाफ लड़ सकती हूं चुनाव, इस एक्ट्रेस ने किया एलान

Posted by - November 12, 2021 0
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) खुद विधानसभा के चुनाव लड़ेंगी या नहीं अभी इस बात पर असमंजस बना हुआ है। लेकिन…

साक्षी मलिक ने दी चेतावनी, जब तक सभी मुद्दों का हल नहीं होगा तब तक एशियन गेम्स में नहीं लेंगे भाग

Posted by - June 10, 2023 0
महिला पहलवान साक्षी मलिक ने शनिवार को कहा कि वह और अन्य पहलवान सभी मुद्दों के सुलझने के बाद ही…

तेजी से आगे बढ़ रहा Chandrayaan-3, ऊपरी कक्षा में पहुंचने की दूसरी प्रक्रिया कामयाबी के साथ पूरी

Posted by - July 17, 2023 0
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान-3 के ऊपरी कक्षा में पहुंचने की दूसरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *