जहांगीरपुरी में जहां हुई हिंसा, वहां बुल्डोजर वाला एक्शन: SC की रोक के बाद भी मस्जिद के पास तोड़े गए अवैध निर्माण

269 0

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम जहांगीरपुरी में अवैध झुग्गियों और दुकानों पर कार्रवाई कर रहा था। अवैध निर्माण पर नगर निगम के बुल्डोजर चल रहे थे लेकिन बुल्डोजर कार्रवाई पर प्रशासन को ब्रेक लगाना पड़ा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यथास्थिति बरकरार रखी जाए। जमियत-उलेमा-ए-हिन्द ने बुल्डोजर कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कोर्ट का आदेश आने के बाद भी बुलडोजर से दुकानों और अन्य ढांचों को तोड़ना जारी रखा गया। नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अभी आदेश प्राप्त नहीं हुआ है और एक बार उन्हें आदेश मिलने के बाद वे उसी के अनुसार कार्य करेंगे।

जमियत-उलेमा-ए-हिन्द ने कोर्ट में दलील दी है कि इस कार्रवाई से पहले लोगों को कोई नोटिस नहीं दी गई। वहीं कल फिर इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कोर्ट की टिप्पणी के बाद कहा कि, “हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी में नगर निगम द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया गया है।”

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर संजय गोयल ने कहा कि, “हमें जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में पता चला है। पहले आदेश पढ़ेंगे और फिर उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।”

वहीं बुल्डोजर कार्रवाई पर स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक से सीपीआईएम नेता वृंदा करात ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद वृंदा करात ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “बुल्डोजर की कार्रवाई गलत है। एससी की टिप्पणी के बाद भी कार्रवाई जारी रही।”

बुल्डोजर कार्रवाई को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। असदुद्दीन ओवैसी और आम आदमी पार्टी ने बुल्डोजर वाली कार्रवाई का विरोध किया है। दिल्ली के ओखला क्षेत्र से ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान ने बुधवार को टि्वटर पर एक वीडियो संदेश जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत रमजान के पवित्र महीने में जहांगीरपुरी इलाके में एक विशेष समुदाय के लोगों को परेशान करने के लिए उनके घरों को तोड़ने से क्षेत्र में माहौल और खराब हो जाएगा। देश का माहौल पहले ही खराब हो चुका है और इसे और खराब करने की कोशिश की जा रही है। अमित शाह और भाजपा दिल्ली के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं।”

वहीं बुल्डोजर कार्रवाई को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी और एमपी की तरह दिल्ली में भी घर तोड़े जायेंगे। बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। अरविन्द केजरीवाल को भी अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए क्योंकि जहांगीरपुरी के लोगों ने उन्हें भी वोट दिया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रेश, सर्च ऑपरेशन जारी

Posted by - March 16, 2023 0
भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में मंडला पहाड़ियों के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। तलाशी…

झारखंड, पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी, दो कांग्रेस विधायकों के आवास पर दबिश

Posted by - November 4, 2022 0
झारखंड और पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय की टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। ये छापेमारी सेना से…

‘सुपर-डुपर हिट’ होने के बावजूद इस मामले में ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ से पीछे रह सकती है शाहरुख की ‘पठान

Posted by - February 2, 2023 0
बॅालीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान ( shahrukh khan ), दीपिका पादुकोण ( deepika padukone ) और जॉन अब्राहम (…

बंगाल पंचायत चुनाव – TMC ने 14000 से ज्यादा सीटें जीतीं, BJP 3344 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर

Posted by - July 11, 2023 0
पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार 8 जुलाई को मतदान हुआ था और इस दौरान राज्य के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *