शराबंदी है पर कॉल से हो रहा ऑर्डर बुक- शौकीनों के ख़िदमत में पेश हो जाती है अंग्रेजी शराब

252 0

शराबबंदी को ले सरकार भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो, पर सुशासन सरकार के राज में फोन पर ऑर्डर बुक कर अंग्रेजी शराब मंगवाई जा रही है।
सूत्रों की माने तो, गिद्धौर थाना क्षेत्र के विदेशी शराब तस्कर हाल दिनों में और चौकन्ने हो गए है। वो खुद डोर टू डोर पहूंच अंग्रेजी शराब के शौकीन लोगो को शराब उपलब्ध करा सरकार के शराबबंदी अभियान को ठेंगा दिखा रहे है, जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही है।

गिद्धौर थानाक्षेत्र में शराब की बुकिंग फोन पर कैसे होती है, इसकी बानगी पेश करते हुए एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमे एक पत्रकार ने टोह लेने के लिए ग्राहक बनकर शराब बेचने वाली महिला से अंग्रेजी शराब का स्टॉक पूछा और खरीदने की इच्छा जाहिर की।

महिला ने रेट व मात्रा की दुहाई दी और फोनपर बातचीत का ये ऑडियो वायरल हो गया है । हम इसके सत्यता की पुष्टि तो नहीं करते पर सामने आया ये ऑडियो शराबबन्दी की पोल खोलने को काफी है।
जानकारी के मुताबिक, गिद्धौर थानाक्षेत्र में अंग्रेजी शराब की चल रही डीलिंग का पर्दाफाश करने के लिए सोमवार को गिद्धौर के एक पत्रकार ने ग्राहक बनकर महिला तस्कर के मोबाइल नम्बर 9060266149 पर कॉल करते हुए अंग्रेजी शराब की फरमाइश की और क्षण भर में बुकिंग स्वीकृत हो गई।

तथाकथित तौर पर गिद्धौर थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित अल्पसंख्यक टोला में एक महिला ने शराब के शौकीन लोगों को अपना नम्बर दे रखा है, आवश्यकता अनुसार लोग फोन पर ऑर्डर बुक करवा लें रहे हैं ।
बताया जाता है कि, गिद्धौर थाना परिसर के बगल में ही विदेशी शराब का यह धंधा यंहा वर्षो से चल रहा है, लेकिन न तो स्थानीय पुलिस और न ही एक्साइज विभाग को ही इसकी कोई खबर है।

दिसम्बर 2021 में भी शराब तस्कर द्वारा जारी किया गया मोबाइल नंबर 9905977574 चर्चा में रहा, जिसपर आजतक कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकी है।
गौरतलब है कि, बिहार सरकार के फ़रमान पर अब ड्रोन से भी शराब तस्कर के गतिविधियों, शराब की भट्ठियां पर नजर गड़ाए जा रहे हैं, पर गिद्धौर थानाक्षेत्र में इस तरह के खुलेआम चल रहे शराब के धंधे से स्थानीय पुलिस प्राशासन का अनभिज्ञ रहना, सिस्टम पर सवालिया निशान लगा रहा है।

– यहां पुलिस से ज्यादा सक्रिय हैं शराब तस्कर –

गिद्धौर थाना क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक अंग्रेजी शराब तस्कर एक्टिव है, जिसके फलस्वरूप उन्होंने भारी मात्रा में प्रतिबंधित शराब का स्टॉक कर लिया है। स्थानीय पुलिस व अवकारी विभाग की पुलिस सिर्फ कानून को सख्ती से लागू करने व हर दिन शराबबंदी अभियान को सफल बनाने हेतु कार्यवाही किए जाने की बात कह रही है, कुछ हद तक कार्रवाई भी हो रही पर इस पर विराम नहीं लग पा रहा।

आलम यह है कि, पुलिस से ज्यादा सक्रिय होकर तस्कर आज भी शराब के शौकीन लोगो को शराब उपलब्ध करा मोटी कमाइ में लगे हुए है, जिस पर प्रशासन व विभाग कार्रवाई के नाम पर मौन है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से CM चन्नी ने की मुलाकात, हादसे में एक की मौत, जांच के लिए पहुंच रही NIA-NSG

Posted by - December 23, 2021 0
पंजाब के लुधियाना के जिला कोर्ट (Ludhiana Court) परिसर में गुरुवार दोपहर जोरदार धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत…

हिजाब विवाद पर कर्नाटक HC में सुनवाई, एडवोकेट जनरल ने कहा- वर्दी तय करने का फैसला संस्थानों पर

Posted by - February 21, 2022 0
हिजाब विवाद (Hijab Row) पर कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) में सुनवाई शुरू हो चुकी है. आज की सुनवाई…

राष्ट्रपति चुनावः द्रोपदी मुर्मु का समर्थन करेगी शिवसेना, उद्धव ठाकरे ने किया ऐलान, शिंदे भी एनडीए उम्मीदवार को डालेंगे वोट

Posted by - July 12, 2022 0
ऐसा लगता है कि MVA अब टूटने के कगार पर है। एक तरफ कांग्रेस और शरद पवार की मौजूदगी में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *