लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से CM चन्नी ने की मुलाकात, हादसे में एक की मौत, जांच के लिए पहुंच रही NIA-NSG

524 0

पंजाब के लुधियाना के जिला कोर्ट (Ludhiana Court) परिसर में गुरुवार दोपहर जोरदार धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं धमाके में पांच लोग घायल हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट की तीसरी मंजिल पर यह संदिग्ध ब्लास्ट हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कोर्ट कॉम्प्लेक्स में पहुंचकर जांच में जुट गई है.

जांच के लिए एनआईए भी पहुंच रही है. वहीं घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है. फिलहाल एनआईए की टीम मौके पर रवाना हो गई है. धमाके को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय ने लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में विस्फोट पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है.

घटना की जानकारी मिलते ही पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवोजत सिंह सिद्धू मौके पर पहुंच गए हैं. सीएम चन्नी ने धमाके में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. घायल लोगों से मुलाकात करने के बाद सीएम ने कहा, एक जांच चल रही है. कुछ लोग पंजाब में अशांति फैलाना चाहते हैं. सरकार अलर्ट पर है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 घायल हो गए.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना के जिला कोर्ट की तीसरी मंजिल पर 9 नंबर कोर्ट के पास स्थित एक वॉशरूम में बम धमाका हुआ है,

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सत्ता में आए तो मिटा देंगे निजामों के प्रतीक और गुंबद, BJP नेता का ऐलान

Posted by - February 10, 2023 0
तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने शुक्रवार को घोषणा की है कि अगर बीजेपी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *