कचहरी निर्माण को लेकर युवाओं का विरोध, कहा घटिया ईट और बिना छड़ के हो रही ढलाई, अधिकारी मौन

206 0
चानन प्रखंड के इटोन पंचायत में सरस्वती मंदिर पी डब्ल्यू पानी टंकी के नजदीक बनने वाले कचहरी निर्माण को लेकर युवाओं ने विरोध जताया है। युवाओं में प्रदीप कुमार, कुंदन कुमार, छोटी बिहारी, महेश्वरी कुमार चौधरी, दयानंद कुमार, दानी कुमार आदि ने बताया कि 15 दिनों से लगातार यह काम चल रहा है लेकिन इसमें दो और तीन नंबर ईटों का प्रयोग किया जा रहा है।
वही बिना छड़ दिए ही 2 इंच की ढलाई कर दिया गया है जबकि इसे छड़ डालकर 10 इंच करना चाहिए था। वही एक तरफ सरकार मजदूरों को काम देने की बात करती है तो दूसरी और इसमें खुदाई जेसीबी से कर दिया गया और इसकी भराई भी जेसीबी से ही रातों-रात कर दिया गया। कई वर्षों के बाद पुराना कचहरी जो अंग्रेज के जमाने का बना था उसे तोड़कर नया बनाने का काम किया जा रहा था लेकिन अंग्रेजों के समय का दिया गया दीवाल 20 इंच और वर्तमान में दिया गया दीवाल 10 इंच जिनमें गलत ईटो का प्रयोग हो रहा है वह कभी भी टूट कर गिर सकता है।
इन लोगों ने अधिकारियों से निवेदन किया कि इस काम में जांच करते हुए इस काम पर रोक लगाकर बढ़िया सामग्री का प्रयोग कर इसका निर्माण करवाया जाए। इन लोगों ने कहा कि इस सड़क से कितने अधिकारी,मुखिया, पंचायत समिति,वार्ड आते और जाते हैं लेकिन किसी की नजर इस पर नहीं पड़ती है। हर एक माह में कोई ना कोई अधिकारी यहां इस प्रांगण में पड़ने वाले अन्य कार्यालयों में पहुंचते हैं लेकिन इन पर इनकी नजर नहीं पड़ती है, कहीं ना कहीं इसमें आला अधिकारियों का भी दोष है।
यह लोग चाहते हैं कि यह निर्माण जितनी जल्दी हो जाए। निर्माण को लेकर पूर्व में भी आवाज उठाया गया था और रोक भी लगी थी लेकिन बीते 2 दिनों से यह निर्माण इतनी तेजी से किया जा रहा है कि महीना दिन होते ही यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा लेकिन अगर इसके टूटने फूटने अथवा किसी प्रकार की अनहोनी हो जाने की बात आती है तो इसका जिम्मेदार अधिकारी नही बनेंगे वे तो अपना पल्ला झाड़ चल देंगे।
क्यों नहीं अधिकारी इसे एक भी दिन आकर देखते और इसकी जांच करते हैं अधिकारी को समय निकालकर इसकी जांच करनी चाहिए और दोषियों को सजा देनी चाहिए। सरकार रुपया देती है इनमें सरकार दोषी नहीं बल्कि यह आला अधिकारी और बनाने वाले ठेकेदार दोषी है जो इसे करवा रहे हैं।
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जवानों के बीच पहुंचे मोदी बोले- कोई नजर उठाएगा तो सेना उसी भाषा में जवाब देगी

Posted by - October 25, 2022 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपनी Diwali सीमा पर सैनिकों के साथ मना रहे हैं। कारगिल में सैनिकों (Army…

बिहार: आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, रिटायर्ड दारोगा समेत दो अरेस्ट, PFI-SDPI से जुड़े हैं तार, जानिये क्या है उनका उदेश्य मिशन 2047

Posted by - July 14, 2022 0
बिहार राज्य के पटना में पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इसमें झारखंड पुलिस के एक रिटायर्ड…

जबलपुर में ISIS की एंट्री; 2050 तक इस्लामिक देश बनाने का लक्ष्य- NIA रेड में बड़ा खुलासा

Posted by - May 27, 2023 0
मध्य प्रदेश के जबलपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और एटीसी की संयुक्त रेड में एक बड़ा खुलासा हुआ है.…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *