राशन दुकान में आग लगने से 5 लाख की संपत्ति ख़ाक

230 0

पुटकी : पुटकी थाना क्षेत्र के पुटकी श्रीनगर में बीती रात बर्णवाल किराना एवं जनरल स्टोर राशन दुकान में आगलगी से 5 लाख की सम्पति जलकर राख हो गई। घटना के सम्बंध में भुक्तभोगी दुकान संचालक राजेश कुमार बर्णवाल ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति बुधवार की रात दस बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया। सुबह करीब पांच बजे कुछ महिलाएं टहलने के क्रम में दुकान से धुआं निकलने की सूचना मुझे दी,सूचना पाकर जब मैं दुकान पँहुचा तो अंदर से आग लपटे दिख रही थी।

उन्होंने फौरन अग्निशमन को फोन कर बुलाया और तबतक पड़ोसियों के सहयोग से आग बुझाते रहा करीब छह बजे अग्निशमन की टीम पँहुची और आग पर पूर्णतः काबू पाया। लेकिन तबतक दुकान में रखा दो फ्रीज सहित सभी सामान बुरी तरह जलकर राख हो गए थे।

भुक्तभोगी  दुकानदार राजेश कुमार बर्णवाल ने बताया की दुकान का किसी प्रकार का कोई इंश्योरेंस नहीं कराया गया था। इतनी बड़ी छतिपूर्ति की भरपाई कर पाना बेहद मुश्किल है। मेरे पिता ओम प्रकाश बर्णवाल ने एक-एक पाई जुटाकर इस दुकान को खड़ा किया था इस घटना के बाद हमारी हालात खराब हो गई।

भुक्तभोगी ने घटना की लिखित सूचना पुटकी पुलिस को दी है वहीं घटना की सूचना पाकर पुटकी बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव मुर्तजा अंसारी एवं अध्यक्ष रामप्रताप शर्मा भी पीड़ित दुकानदार के पास पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली साथ ही उन लोगों ने आपदा विभाग से पीड़ित दुकानदार को कुछ राहत देने की मांग की।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बाल विवाह रोकने के लिए राजधानी में हुआ राज्य स्तरीय सम्मलेन, पदाधिकारियों ने कहा – कानून का सख्‍ती से हो पालन

Posted by - September 28, 2022 0
Ranchi awaz live झारखंड में बाल विवाह रोकने के लिए कैलाश सत्‍यार्थी चिल्‍ड्रेन्‍स फाउंडेशन ने ‘बाल विवाह’ रोकने के लिए…

नहीं रहे CDS बिपिन रावत, विमान हादसे में शहीद हुए देश के सबसे बड़े सैन्य अधिकारी

Posted by - December 8, 2021 0
तमिलनाडु में हुए वायुसेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत शहीद हो गए हैं। बुधवार को तमिलनाडु के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *