जीएनएम के ग्यारहवें बैच के विदाई समारोह मे कुलपति डॉ गोपाल पाठक ने कहा- नर्सिंग का कार्य उत्कृष्ट

697 0

रांची। महादेवी बिरला नर्सिंग इंस्टिट्यूट एंड क्लीनिकल टेक्नोलॉजी ए यूनिट ऑफ सरला बिरला यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में आज जीएनएम के ग्यारहवें बैच का विदाई समारोह का कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक कुलपति, विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप वर्मा, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ विजय कुमार सिंह, नर्सिंग की डीन डॉ सुबानी बाड़ा, नर्सिंग एवं योगा विभाग के प्रशासक सह समन्वयक आशुतोष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रोफेसर डॉ गोपाल पाठक जी ने बताया कि नर्सिंग का कार्य उत्कृष्ट कार्य है. जीएनएम के ग्यारहवां बैच आज अपना कोर्स कंप्लीट कर देश सेवा के लिए तत्पर हैं. उन्होने सभी के मंगलमय उज्जवल भविष्य की कामना किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जिसमें प्रमुख रुप से नृत्य, नाट्य मंचन एवं गीत भी शामिल था. मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप वर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शुभ आशीष दिया. इस अवसर पर प्रोफेसर  विजय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों के किए गए कार्यों को याद किया एवं उनको अपने क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने की कामना की. धन्यवाद ज्ञापन जीएनएम के विद्यार्थी आशीष कुमार पांडे ने की जबकि मंच का संचालन चैताली नायक एवं ज्योति कुमारी ने किया. इस अवसर पर अजय कुमार, प्रवीण कुमार, प्रफुल्लो बारजो, मीनल श्वेता, प्रतिमा बिलुंग, राखी कुमारी, अनुपमा कुजूर, रागिनी मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

धनबाद मंडलकारा में छापामारी,खैनी,लाइटर,लाईट खैनी की डिबिया बरामद

Posted by - November 25, 2023 0
धनबाद शनिवार की सुबह उपायुक्त वरुण रंजन के नेतृत्व में अधिकारियों ने धनबाद जेल में औचक छापामारी की.छापामारी में जेल…

दुर्गा पूजा 2021:-शारदीय नवरात्र की तैयारी जोरों पर आदि शक्ति माँ दुर्गा के पूजन में भाव विभोर रहेंगे श्रद्धालु

Posted by - October 4, 2021 0
अमित कुमार माली केरेडारी(आवाज) आदि शक्ति माँ दुर्गा के पूजन का महापर्व शारदीय नवरात्र शुरू होने अब चंद घंटे ही…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *