हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए 62 उम्मीदवार, सेराज से चुनाव लड़ेंगे जयराम ठाकुर

220 0

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित 62 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। सीएम जयराम ठाकुर सेराज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं सतपाल सिंह सत्ती को ऊना विधानसभा से बीजेपी ने मैदान में उतारा है। बीजेपी ने अनिल शर्मा को मंडी से टिकट दिया है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को एक ही चरण में सभी सीटों पर चुनाव होंगे और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।

बीजेपी के 62 उम्मीदवारों की इस सूची में पांच महिलाएं भी शामिल हैं। प्रेम कुमार धूमल और उनके समधी गुलाब सिंह को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। इसके पहले साल 2017 के विधानसभा चुनावों में इन दोनों को ही टिकट मिले थे लेकिन दोनों को ही हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस बार मंडी के कद्दावर नेता महेंद्र सिंह ठाकुर को भी टिकट से वंचित रहना पड़ा जबकि उनके बेटे रजत ठाकुर को चुनावी अखाड़े में उतारा गया है।

दिल्ली में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने की थी बैठक

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए मंगलवार (18 अक्टूबर) की शाम को दिल्ली में बैठक हुई थी। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ मिलकर हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए एक – एक उम्मीदवारों को लेकर बात की थी। इस बार हिमाचल में एंटी इनकमबेंसी की वजह से कई विधायकों के टिकट पर कैंची चल गई है।

कांग्रेस ने मंगलवार को जारी की थी 46 उम्मीदवारों की लिस्ट

इसके पहले मंगलवार (18 अक्टूबर) को कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। प्रत्याशियों को तय करने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने तीन सदस्यीय एक कमेटी बनाई थी। चुनाव आयोग ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को ही हिमाचल प्रदेश चुनावों की तारीखों का एलान किया था। कांग्रेस ने वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सीट पर चेतराम ठाकुर को टिकट दिया है। चेतराम ठाकुर इस समय हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव हैं।

कांग्रेस और बीजेपी में है टक्कर

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 68 सीटें हैं जिसमें से 17 विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। 3 विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। मौजूदा समय हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी यहां पर तेजी से विस्तारण की कोशिश की है। अभी हाल में ही आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव जीता है। यहां पर मुख्य रूप से मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच दिखाई दे रहा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Bihar- दुल्हन के कमरे में छापा पर राबड़ी देवी ने जताई नाराजगी, कहा- अब लोग शादी करें या तानाशाह की सनक मिटाए

Posted by - November 22, 2021 0
जहरीली शराब की मौत के बाद विपक्ष जहां सरकार से इस कानून को रद्द करने की मांग कर रहा है,…

सीएम ममता बनर्जी ने शरद पवार से की मुलाक़ात, राहुल पर कहा आधा टाइम विदेश में रहने वाले का क्या भरोसा

Posted by - December 1, 2021 0
बीजेपी के खिलाफ 2024 के लिए मोर्चा बना रहीं ममता बनर्जी ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद…

नेपाल प्लेन क्रैश: सेना का बयान- स्पॉट से कोई जिंदा नहीं मिला, आज एक दिन का राष्ट्रीय शोक

Posted by - January 16, 2023 0
आखिर वही हुआ जिसका डर था… नेपाल के पोखरा में रविवार को क्रैश हुए विमान में सवार सभी यात्री और…

राहुल गांधी के बयान पर संसद में हंगामा, राजनाथ सिंह बोले- सदन से माफ़ी मांगें कांग्रेस नेता

Posted by - March 13, 2023 0
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर संसद में हंगामा मचा हुआ है। कैंब्रिज विश्वविद्यालय में अपने संबोधन के दौरान…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *