सीएम ममता बनर्जी ने शरद पवार से की मुलाक़ात, राहुल पर कहा आधा टाइम विदेश में रहने वाले का क्या भरोसा

296 0

बीजेपी के खिलाफ 2024 के लिए मोर्चा बना रहीं ममता बनर्जी ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। टीएमसी और कांग्रेस के बीच संबंधों में तनाव के बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि अब कोई संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अक्सर विदेश में रहते हैं, उनका क्या भरोसा? बनर्जी ने कहा- “आधा टाइम विदेश में रहोगे, तो राजनीति कैसे होगी? आज देश में फासीवाद का माहौल है। इसके खिलाफ एक मजबूत विकल्प देने की जरूरत है। इसे कोई अकेला नहीं कर सकता। जो मजबूत हैं उन्हें साथ लिया जाना चाहिए”।

ममता बनर्जी ने कहा कि वो बीजेपी का अल्टरनेटिव तैयार कर रही हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या शरद पवार यूपीए का नेतृत्व करेंगे तो उन्होंने साफ कहा- “क्या यूपीए? अब यूपीए नहीं है। हम इसे एक साथ तय करेंगे।” इसके बाद जब बनर्जी से पूछा गया कि क्या कांग्रेस को छोड़कर कोई विकल्प होगा, उन्होंने कहा- “शरद जी ने जो कहा वह यह है कि लड़ने वालों का एक मजबूत विकल्प होना चाहिए। कोई लड़ नहीं रहा है तो हम क्या करें? हमें लगता है कि सभी को लड़ना चाहिए।”

बनर्जी ने कहा कि अगर सभी क्षेत्रीय दल एक साथ आ जाते हैं तो भाजपा को हराना आसान होगा। उन्होंने कहा, “हम भाजपा हटाओ देश बचाओ कहना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी।

इस मुलाकात के बाद शरद पवार ने भी एक मजबूत वैकल्पिक नेतृत्व की आवश्यकता दोहराई है। राकांपा प्रमुख ने कहा कि ममता की मंशा यह है कि राष्ट्रीय स्तर पर समान विचारधारा वाली ताकतें एक साथ आएं और सामूहिक नेतृत्व स्थापित करें। उन्होंने कहा- “हमारी सोच आज के लिए नहीं बल्कि चुनाव के लिए है।”

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस के बिना गठबंधन होने की संभावना है। पवार ने कहा- “भाजपा का विरोध करने वाले सभी लोगों का हमारे साथ आने का स्वागत है। किसी को बाहर करने का सवाल ही नहीं है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बस स्टैंड पर बम होने की सूचना मिलने से मचा पुलिस-प्रशासन में हडक़ंप, झूठी निकली खबर  

Posted by - November 29, 2021 0
धौलपुर . स्थानीय बस स्टैंड पर सोमवार सुबह बम होने की सूचना मिलने से पुलिस-प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन…

378 दिनों से चल रहा किसान आंदोलन खत्म, दिल्ली के बॉर्डर से जल्द घर वापसी करेंगे किसान

Posted by - December 9, 2021 0
378 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा किसानों का आंदोलन ख़त्म हो गया। किसान संगठनों ने आंदोलन ख़त्म…

तीन सूत्री मांगो को लेकर भाकपा माले ने निकाला चकाई पुलिस के विरुद्ध प्रतिवाद मार्च

Posted by - June 25, 2022 0
चकाई पुलिस के बर्बरता के खिलाफ 3 सूत्री मांग को लेकर भाकपा माले के नेतृत्व में शनिवार को चकाई में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *