नेपाल प्लेन क्रैश: सेना का बयान- स्पॉट से कोई जिंदा नहीं मिला, आज एक दिन का राष्ट्रीय शोक

152 0

आखिर वही हुआ जिसका डर था… नेपाल के पोखरा में रविवार को क्रैश हुए विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर की मौत हो गई। रविवार सुबह हुए इस हादसे के बाद सेना, पुलिस, आपदा विभाग के अधिकारियों ने कास्की जिले के पोखरा में सेती नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। रविवार शाम तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 68 यात्रियों के शव बरामद किए गए।

आज सुबह फिर से यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। इससे पहले नेपाली आर्मी के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी ने बताया कि हादसे के बाद क्रैश साइट से किसी भी व्यक्ति को जीवित नहीं निकाला जा सका। आर्मी के इस बयान के आधार पर कहा जा रहा है कि इस हादसे में प्लेन में सवार 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सहित सभी 72 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में भारत के पांच नागरिकों की भी मौत हुई है। जिसमें चार यूपी के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं। जबकि एक शख्स बिहार का है।

येती एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान हुआ था क्रैश

प्लेन क्रैश और उसके बाद शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में अधिकारियों ने बताया कि काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला येती एयरलाइंस का एक एटीआर-72 विमान सुबह करीब 10.30 बजे नयागांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार सभी 72 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 68 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य शामिल थे।

यात्रियों में तीन शिशु, तीन बच्चे और 62 वयस्क शामिल

येती एयरलाइंस के मुताबिक, विमान पुराने हवाईअड्डे और पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यात्रियों में तीन शिशु, तीन बच्चे और 62 वयस्क शामिल थे। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, मृतक यात्रियों में 53 नेपाली नागरिक, पांच भारतीय, चार रूसी, एक आयरिश, एक ऑस्ट्रेलियाई और अन्य शामिल हैं।

शवों की पहचान के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा

अधिकारियों ने कहा कि शवों की पहचान के बाद उन्हें उनके परिवार को सौंपने की प्रक्रिया शुरू होगी। कास्की पुलिस अधीक्षक अजय केसी के मुताबिक, 64 पीड़ितों के शवों को पोखरा शहर के पोखरा एकेडमी ऑफ हेल्थ साइंसेज ले जाया गया है। चार अन्य के शवों को खोजने के लिए सशस्त्र पुलिस बल के चार जवानों को सेटी नदी की चट्टान में तैनात किया गया है।

आज नेपाल में एक दिन का राष्ट्रीय शोक

इधर प्लेन क्रैश के बाद रविवार मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें दुर्घटना में जान गंवाने वालों के लिए राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। आज नेपाल में इस हादसे के बाद एक दिन का राष्ट्रीय शोक है।

हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित

मंत्रिमंडल की बैठक ने दुर्घटना की जांच के लिए संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पूर्व सचिव नागेंद्र घिमिरे की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि प्रत्येक घरेलू एयरलाइन के विमान उड़ान भरने से पहले कठोर निरीक्षण से गुजरते हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जयपुर में एसीबी की बड़ी रेड, मेयर पति दो लाख रुपए की घूस लेते धरा गया, चौंका देगा पूरा मामला जानें

Posted by - August 5, 2023 0
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर में नगर निगम हैरिटेज के मेयर के पति और दो दलाल को दो लाख रुपए…

हिमाचल प्रदेश में AAP की तिरंगा यात्रा, केजरीवाल बोले- पंजाब की तरह बदलाव की ओर देख रहा हिमाचल

Posted by - April 6, 2022 0
आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के बाद अब अन्य राज्यों पर अपनी पकड़ बनाने में जुटी है। इसी कड़ी…

दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर 200 रुपये जुर्माने के साथ 6 महीने की जेल, बनाए या बेचे तो 3 साल सजा के साथ भरने होंगे 5 हजार

Posted by - October 19, 2022 0
दीवाली पर पटाखों की बिक्री से पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे इसके लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने नए दिशा निर्देश…

स्टील और एल्युमीनियम सहित कई सेक्टर में कोयले की किल्लत, बंद हो सकते हैं पावर प्लांट: INTUC

Posted by - February 9, 2022 0
ट्रेड यूनियन इंटक ने कहा है कि स्टील और एल्युमीनियम सहित विभिन्न क्षेत्रों में कैप्टिव बिजली संयंत्र कोयले (Coal) की…

ब्रह्मांड की उत्पति का पता लगाएगा जापान, प्रक्षेपित किया एक्स-रे दूरबीन ले जाने वाला रॉकेट

Posted by - September 7, 2023 0
जापान ने बृहस्पतिवार को एक एक्स-रे दूरबीन ले जाने वाला रॉकेट प्रक्षेपित किया। ये ब्रह्मांड की उत्पति का पता लगाएगा।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *