राम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश, सुसाइड अटैक का प्लान, नेपाल के रास्ते आ सकते हैं आतंकी

187 0

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर को लेकर देश की खुफिया एजेंसियों ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. खुफिया एजेंसियों को राम मंदिर पर आतंकी हमले के इनपुट मिले हैं. आशंका है कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के गुर्गे यहां सुसाइड अटैक कर सकते हैं. इनपुट के मुताबिक आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करेंगे और श्रीराम मंदिर पर हमले का प्रयास करेंगे. इस इनपुट के बाद अयोध्या पुलिस और श्रीराम मंदिर की सुरक्षा में लगी केंद्रीय सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट किया गया है.

खुफिया एजेंसियों की ओर से मिले इनपुट के मुताबिक आतंकी संगठन नेपाल के रास्ते भारत में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं. एजेंसी ने आतंकियों के बीच हुई बातचीत को टेप किया है. इसमें पता चला है कि अगले कुछ दिनों में आतंकी श्रीराम मंदिर पर हमले की योजना बना रहे हैं. यह हमला सुसाइड अटैक के रूप में हो सकता है. इस इनपुट में कहा गया है कि वारदात को अंजाम देने के लिए आतंकियों की एक टुकड़ी को नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल कराया जाएगा. जो गोरखपुर के रास्ते अयोध्या पहुंचेंगे.

50 फीसदी हो चुका है काम
निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य लगभग 50 फीसदी तक हो चुका है. दावा किया जा रहा है कि अगले साल मकर संक्रांति पर रामलला इस मंदिर में विराजमान होंगे और इसके बाद मंदिर राम भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. निर्माणाधीन मंदिर परिसर में केंद्रीय सुरक्षा बलों के घेरे में निर्माण कार्य जारी है. पुख्ता सुरक्षा पहले से है, बावजूद इसके उत्तर प्रदेश पुलिस ने ज्यादा अलर्ट हो गई है.

राम मंदिर पर परिंदा भी नहीं मार सकता पर
खुफिया अलर्ट के बाद विश्व हिंदू परिषद ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदू विरोधी ताकतों में खलबली तो है, लेकिन राम मंदिर की सुरक्षा पुख्ता है. यहां कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता. उधर, श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र नाथ दास ने कहा कि राम मंदिर आकार लेने लगा है. मंदिर का करीब 50 फीसदी बन कर तैयार है. ऐसे में अब कट्टरपंथियों और हिंदू विरोधी ताकतों के पेट में मरोड़े उठने लगीं है. एक बार पहले भी ये ताकतें ऐसा प्रयास कर चुकी हैं, लेकिन उस समय सभी मारे गए थे. इस बार भी ऐसा ही होगा.

अगले साल तक तैयार होगा मंदिर
भगवान श्रीराम के निर्माणाधीन मंदिर का काम अगले साल तक पूरा हो जाएगा. दावा किया जा रहा है कि मंदिर के गर्भगृह में अगले साल मकर संक्रांति के अवसर पर रामलला विराजमान हो जाएंगे. इसके बाद राम भक्तों के लिए मंदिर खोल दिया जाएगा. मंदिर की सुरक्षा के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टुकड़ी तो यहां तैनात है ही, केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान कई स्तर पर मंदिर की सुरक्षा कर रहे हैं. जमीन से लेकर हवा तक में निगरानी की जा रही है

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

शहीद भगत सिंह के नाम पर दिल्ली में खुलेगा सैनिक स्कूल, सीएम अरविन्द केजरीवाल का ऐलान

Posted by - March 22, 2022 0
दिल्ली के सैनिक स्कूल का नाम अब शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर किया जाएगा। ये ऐलान मंगलवार को खुद…

डीआरएम ने किया झाझा स्टेशन का औचक निरीक्षण, ओवरब्रिज, सफाई के सवाल पर रोया फंड का रोना

Posted by - May 20, 2022 0
रेलवे दानापुर डिवीजन के डीआरम प्रभात कुमार आज झाझा के विभिन्न दफतरो,रेलवे कार्य का औचक निरीक्षण किया दानापुर रेल डिवीजन…

‘बिगड़े बोल’ पर चौतरफा घिरे रामदेवः मांगनी पड़ी माफी, कहा था- ‘महिलाओं ने कुछ न पहना हो तो और अच्छी लगती हैं’

Posted by - November 28, 2022 0
योग गुरु स्वामी रामदेव को महिलाओं से जुड़ी टिप्पणी पर चौतरफा घिरने के बाद माफी मांगनी पड़ी। मामले के लगभग…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *