टिकट न मिलने से नाराज BJP विधायक केसरी सिंह सोलंकी AAP में शामिल, कभी जुआ खेलने के मामले में हुई थी सजा

214 0

Gujarat Elections: गुजरात विधानसभा को लेकर टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं के पार्टी बदलने का भी दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में गुजरात के खेड़ा जिले में मातर विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक केसरी सिंह सोलंकी (Kesarisinh Solanki) को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो उन्होंने गुरुवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।

गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया (AAP state president Gopal Italia) ने ओबीसी नेता केसरी सिंह सोलंकी का पार्टी में स्वागत किया और एक ट्विटर पोस्ट में इसकी घोषणा की। आप ने हालांकि मातर सीट ( Matar Assembly constituency) से महिपत सिंह चौहान को मैदान में उतारा है।

बता दें, केसरी सिंह सोलंकी गुजरात की मातर से बीजेपी विधायक हैं। वह दो बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। केसरी सिंह सोलंकी ने 2017 का विधानसभा चुनाव मातर से भाजपा उम्मीदवार के रूप में लड़ा था।

उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार संजय पटेल के खिलाफ 2,406 मतों के अंतर से सीट जीती थी। सिंह अक्सर अपने कामों को लेकर विवादों में बने रहते हैं। पुलिस ने 2021 में केसरी सिंह को पावागढ़ में शराब पार्टी और जुआ खेलते हुए पकड़ा था। इस मामले में कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा भी सुनाई थी। साथ ही उन पर चार हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।

दिलचस्प यह है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले 20 नेताओं को टिकट दिया गया है। इनमें पाटीदार आंदोलन का चेहरा रहे हार्दिक पटेल और छोटा उदेपुर क्षेत्र के दिग्गज आदिवासी मोहन सिंह राठवा के बेटे राजेंद्र राठवा शामिल हैं। हार्दिक को विरमगाम सीट से बीजेपी का प्रत्याशी घोषित किया गया है।

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुरुवार को पहली सूची जारी की थी। भाजपा ने 182 विधानसभा सीटों में से अभी तक 160 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। भाजपा ने उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें से 38 विधायकों का टिकट काटा गया है। जिन विधायकों के टिकट काटे गए हैं, उनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, नितिन पटेल, भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा, आरसी फलदू, सौरभ पटेल, प्रदीप सिंह जडेजा ने पार्टी को पत्र लिखकर चुनाव न लड़ने की बात कही थी। बता दें, गुजरात में बीजेपी 27 साल से सत्ता पर काबिज है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

योगी के मंत्री दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह के बीच तलाक, मायावती के खिलाफ दोनों ने संभाला था मोर्चा

Posted by - April 4, 2023 0
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह के बीच तलाक हो गया है।…

लखीमपुर खीरी हिंसा में क्राइम ब्रांच ने आरोपी आशीष मिश्र को किया तलब घर पर नोटिस चस्पा, गिरफ्तारी संभव

Posted by - October 8, 2021 0
लखनऊ. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू को शुक्रवार सुबह 10 बजे तलब…

दिल्ली में सरेआम युवक पर चाकू से हमले का वीडियो वायरल, हमलावर को दो साल पहले मारा था घूंसा

Posted by - June 9, 2023 0
राजधानी दिल्ली में सरेआम हत्या और हत्या की कोशिश का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। गुरुवार की रात…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *