शोपियां में भारतीय जवानों और आतंकियों में मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद का एक दहशतगर्त ढेर

189 0

आतंकवाद की समस्या से जूझ रहे जम्मू कश्मीर में आज भारतीय जवानों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में भारतीय जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मिली जानकारी के अनुसार शोपियां में आतंकी के छिपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान एनकाउंटर शुरू हो गया। जिसमें भारतीय जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराया।

मारे गए आतंकी की पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के रूप में हुई है। हनीस जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था। वह बीते कुछ दिनों से कुलगाम और शोपियां में एक्टिव था। उसकी मौत से भारतीय जवानों को को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कश्मीर के एडीजीपी ने हनीस की मौत की पुष्टि की है। उनके हवाले से एक समाचार एजेंसी ने बताया कि शोपियां में उसे एक एनकाउंटर में ढेर किया गया।

शोपियां के कैपरिन इलाके में मारा गया जैश-ए-मोहम्मद आतंकी

आतंकी के मारे जाने के बाद भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। जम्मू कश्मीर के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने शुक्रवार सुबह कश्मीर के शोपियां में कैपरिन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद एनकाउंटर हुआ।

एक नवंबर को दो एनकाउंटर में ढेर हुए थे चार आतंकी

मालूम हो कि इससे पहले एक नवंबर को जम्मू कश्मीर के पुलवामा और अनंतनाग जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ की घटनाएं सामने आईं थीं। इन दोनों जगहों पर हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया था। इस अभियान में सेना के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर की पुलिस भी शामिल रही।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

‘बिगड़े बोल’ पर चौतरफा घिरे रामदेवः मांगनी पड़ी माफी, कहा था- ‘महिलाओं ने कुछ न पहना हो तो और अच्छी लगती हैं’

Posted by - November 28, 2022 0
योग गुरु स्वामी रामदेव को महिलाओं से जुड़ी टिप्पणी पर चौतरफा घिरने के बाद माफी मांगनी पड़ी। मामले के लगभग…

पीएम मोदी का संबोधन : राजस्थान जितना विकसित होगा उतना ही भारत के विकास को गति मिलेगी

Posted by - May 10, 2023 0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार सुबह मेवाड़ की धरा पर उतरे। मोदी विशेष विमान से सुबह उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई…

अजान बनाम हनुमान चालीसा: मंदिर में लाउडस्पीकर लगाना हो तो बताएं, फ्री मिलेगा, अरबपति बिजनेसमैन मोहित कंबोज का ऑफर

Posted by - April 5, 2022 0
महाराष्ट्र में मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने का मुद्दा गरमाता जा रहा है। अब इस मामले में एक अरबपति बिजनेसमैन मोहित…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *