दिल्ली सरकार का फैसला- सभी पॉजिटीव केस की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग, केन्द्र से की बूस्टर डोज की अपील

462 0

दिल्ली की स्थिति पर अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बताया कि दिल्ली सरकार ने ओमीक्रोन के मामले बढ़ने के बाद फैसला लिया है कि सभी पॉजिटीव केस की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी। साथ ही केंद्र सरकार से अपील की है कि वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके लोगों को बूस्टर डोज़ लगाने की इजाज़त दी जाए।

सोमवार को दिल्ली में दो तो कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 5 नए मामलों की पुष्टि हुई है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर ने बताय़ा कि राज्य के धारवाड़, भद्रावती, उडुपी और मंगलुरु जिले में इन नए मामलों की जानकारी मिली है। वहीं इससे पहले रविवार को 10 नए मामलों की जानकारी सामने आई थी। इन 10 में से 6 मामले महाराष्ट्र में मिले हैं जबकि 4 संक्रमित गुजरात में पाए गए थे। वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जिस तरह से यूनाइटेड किंगडम में ओमीक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए भारत को किसी भी स्थिति के लिए खुद को तैयार रखना होगा।

मध्य प्रदेश में विदेश से इंदौर लौटे 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इंदौर CMHO डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि विदेश से आए 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिसमें से 2 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, 4 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।

कर्नाटक में मिले 5 नए मामलों के बाद भारत में इसके कुल मामले बढ़कर रविवार को 158 हो गई। केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार, 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों – महाराष्ट्र (54), दिल्ली (24), राजस्थान (17), कर्नाटक (19), तेलंगाना (20), गुजरात (9), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमीक्रोन के मामलों का पता चला है।

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हमें हर स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए और उम्मीद करनी चाहिए कि चीजें यूनाइटेड किंगडम की तरह खराब नहीं होंगी। हमें ओमाक्रॉन पर ज्य़ादा डाटा की जरूरत है। जब भी दुनिया के अन्य हिस्सों में मामलों में बढ़ोतरी होती है, तो हमें इसकी बारीकी से निगरानी करनी चाहिए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस का नया वैरियंट ओमिक्रॉन सबसे पहले 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में मिला था। इसके बाद कई देशों में इसका संक्रमण नजर आने लगा। ताजा अपडेट के अनुसार अब तक ये 100 से ज्यादा देशों तक पहुंच चुका है। ओमिक्रॉन की दहशत से ब्रिटेन कांप रहा है, ऐसा माना जा रहा है कि वहां यह सबसे तेज फैल रहा है, इधर फ्रांस डरा हुआ है, नीदरलैंड्स ने सख्त पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया गया है। वहीं भारत भी नए हालात से निपटने की तैयारी में जुटा हुआ है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जी-20 और चंद्रयान से भारत के गौरव की चर्चा पूरे विश्व में… संसद के विशेष सत्र में बोले PM मोदी

Posted by - September 18, 2023 0
संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र आज (18 सितंबर) से शुरू हो चुका है और 22 सितंबर को समाप्त होगा।…

पंचतत्व में विलीन हुए मेजर आशीष, नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई

Posted by - September 15, 2023 0
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार रात को शुरू हुआ एनकाउंटर अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकियों को…

जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत मिला पद्म विभूषण, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण पुरस्कार- देखें पूरी लिस्ट

Posted by - March 21, 2022 0
सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) को पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *