तबीयत ठीक होते ही सीमा हैदर और सचिन को ATS ने उठाया, IB के साथ मिलकर पूछताछ

106 0

पाकिस्तान से अपने प्यार को पाने के लिए भारत आई सीमा हैदर की कहानी तो सभी को पता है लेकिन फिलहाल एटीएस को उनकी यह कहानी रास नहीं आ रही है. उनकी तबीयत में सुधार होते ही एटीएस ने मंगलवार को फिर से उन्हें और उनके आशिक सचिन मीणा को पूछताछ के लिए उठाया है. दरअसल अभी भी सीमा के भारत तक पहुंचने की बात खुफिया एजेंसियों को हजम नहीं हो रही हैं. इस मामले में अब एटीएस के साथ आईबी भी दोनों से पूछताछ करेगी.

जानकारी के मुताबिक सीमा हैदर और सचिन को आईबी और एटीएस फिर से पूछताछ के लिए ले गई है. इससे पहले भी सचिन और सीमा से यूपी एटीएस 2 दिन तक पूछताछ कर चुकी है. इस दौरान यह भी बताया गया था कि सीमा और सचिन की जान को खतरा है जिसके बाद उन्हें एक सेफ हाऊस में शिफ्ट करने की बात भी सामने आई थी. हालांकि इन खबरों के बाद सीमा और सचिन को छोड़ दिया गया था. लेकिन इनकी लव स्टोरी और सीमा की एंट्री के मामले में एटीएस ने फिर से जांच शुरू की है.

पहले भी हुई पूछताछ

इससे पहले हुई पूछताछ में एटीएस ने सीमा से कई सवाल पूछे थे. इनमें उसके भाई के फौज में होने की बात भी सामने आई थी. साथ ही सीमा कैसे अपने 4 बच्चों के साथ तीन देशों की सीमा पार करके भारत आई है, इससे जुड़े सवाल भी पूछे गए थे. उनकी नेपाल के काठमांडू में शादी हुई थी इस के सबूत भी एटीएस ने दोनों से मांगे थे. इस बीच सीमा के पाकिस्तानी डॉक्यूमेंट्स भी सामने आए थे जिसमें उनकी उम्र को लेकर भी सवाल खड़े हुए थे.

क्या है मामला

दरअसल पाकिस्तान की सीमा हैदर की भारत के सचिन मीणा से मुलाकात पबजी पर हुई थी. इस गेम में दोनों मिले और धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई. समय के साथ दोनों की बातें प्यार तक पहुंच गई. इस दौरान उन्होंने साथ में जीने और मरने की कसमें भी खा ली. सचिन भी सीमा के चारों बच्चों की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हो गया. इसके बाद सीमा पाकिस्तान से दुबई पहुंची, वहां से वह नेपाल गई और फिर सीधे भारत आ गई थी. इनकी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अनिल देशमुख के बाद अजित पवार निशाने पर, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की 1000 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

Posted by - November 2, 2021 0
मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने सोमवार को 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद महाराष्ट्र…

राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम ने महाराष्ट्र में अपनी सीट से दिया इस्तीफा

Posted by - June 16, 2022 0
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम ने तमिलनाडु राज्य से राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद…

यूक्रेन से आए विमान में दाखिल हुईं स्मृति ईरानी, छात्रों से स्थानीय भाषा में करने लगीं बात

Posted by - March 2, 2022 0
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए ऑपरेशन गंगा जारी है। इस रेस्क्यू मिशन के तहत अब तक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *