अनिल देशमुख के बाद अजित पवार निशाने पर, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की 1000 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

272 0

मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने सोमवार को 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई के बाद अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर इनकम टैक्स ने अपना शिकंजा कसना शुरू किया है।

बता दें कि मंगलवार को अजित पवार की एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की बेनामी संपत्ति जब्त कर ली गई है। आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम, 1988 के अंतर्गत एनसीपी नेता अजित पवार की जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है, उनमें दक्षिणी दिल्ली स्थित करीबन 20 करोड़ का फ्लैट शामिल है।

इसके अलावा 25 करोड़ रुपये का निर्मल हाउस स्थित पार्थ ऑफिस, 600 करोड़ की जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्री और गोवा में 250 करोड़ का रिसोर्ट भी शामिल है। संपत्तियों को जब्त करने के बाद अजित पवार के पास 90 दिन का समय होगा। जिसमें उन्हें साबित करना होगा कि यह सारी प्रॉपर्टीज बेनामी पैसे से नहीं खरीदी गई है।

गौरतलब है कि इस कार्रवाई से पहले ईडी ने अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया था। इंडियन एक्सप्रेस के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक देशमुख को रात लगभग 1.30 बजे धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया। बता दें कि देशमुख इससे पहले ईडी द्वारा भेजे गए पांच समन के बाद भी पूछताछ के लिए शामिल नहीं हुए थे।

हालांकि इसको लेकर उन्होंने कहा था, “मुझे ईडी की तरफ से समन मिला है और मैं इसमें सहयोग कर रहा हूं। लेकिन मीडिया में इसकी गलत रिपोर्टिंग हो रही है। हर समन के बाद, मैंने ईडी को बताया मेरी याचिका कोर्ट में लंबित है। फैसला आने पर ही मैं ईडी के सामने पेश हो जाऊंगा।

अनिल देशमुख ने कहा था कि मेरे द्वारा सहयोग ना किये जाने की मीडिया रिपोर्ट गलत है। बल्कि मेरे स्टाफ और मेरे परिवार ने ईडी की तलाशी के दौरान हमेशा सहयोग किया है।”

बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर ईडी ने आरोप लगाया है कि गृहमंत्री रहते हुए उन्होंने सचिन वाजे की मिलीभगत से “विभिन्न बार मालिकों से लगभग 4.7 करोड़ रुपये अवैध रूप से प्राप्त किया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Rain Alert: एक हफ्ते तक बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का पूर्वानुमान

Posted by - June 28, 2022 0
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 28 जून को पूर्वी भारत में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश होने…

नितिन गडकरी ने संसद में कहा- दिसंबर 2024 तक भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका जैसा हो जाएगा

Posted by - March 22, 2022 0
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में जोर देकर कहा है कि देश की सड़कें 2024 तक…

देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय झाझा में विश्व साइकिल दिवस पर निकली साइकिल यात्रा

Posted by - June 3, 2022 0
मुंगेर विश्वविद्यालय की अंगिभूत इकाई देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय झाझा में एनएसएस इकाई के द्वारा विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल…

यूपी के फिरोजाबाद में एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जले, शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ यह दर्दनाक हादसा

Posted by - November 30, 2022 0
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के जसराना इलाके के पाढ़म कस्बे में दर्दनाक हादसा हुआ। एक ही परिवार के 6…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *