बंगाल पंचायत चुनाव- कोई बैलेट लेकर भागा तो किसी ने लगा दी आग

90 0

चुनाव लोकतंत्र की नींव हैं और उस चुनाव में जनता का फैसला मतपेटी में बंद हो जाता है. इस पंचायत चुनाव में शुरू से ही बदमाशों के निशाने पर मतपेटी रही है. कहीं मतपेटियों में आग लगाने का आरोप लगाया गया. तो कहीं दोबारा मतपेटी में पानी डाला गया. मतपत्र फाड़ने का भी आरोप लगा. जिसके चलते कई जगहों पर मतदान प्रक्रिया रोक दी गई. राज्य के उत्तर से लेकर दक्षिण तक हर जगह तस्वीर एक जैसी है.

उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर के जगतगाओ हाई स्कूल में मतपत्र और अन्य सामग्री जलाने की शिकायत मिली. मतपत्र फाड़कर सड़कों पर फेंक दिये गये। जिसके चलते मतदान प्रक्रिया बंद है. वोट लूटने के साथ-साथ कथित तौर पर मतपेटियों में भी आग लगा दी गई. सीसी कैमरा तोड़ दिया। स्कूलों में भी तोड़फोड़ की जाती है.

पड़ोसी जिले दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर में बीजेपी पर आरोप लगा कि सुकदेवपुर ग्राम पंचायत के जॉयदेवपुर लोअर प्राइमरी स्कूल के बूथ संख्या 175 और 175ए पर मतपेटी में पानी डाल दिया गया.

इस बीच मुर्शिदाबाद के समशेरगंज में मतपेटियां पानी में तैरती नजर आईं. मतपेटियों को कथित तौर पर लूट लिया गया और तालाब में फेंक दिया गया. बैलेट पेपर भी पानी में तैरता नजर आ रहा है.

मतपत्र को दिया जला

उधर, पुरुलिया के ब्लॉक नंबर 1 के गराफूसर इलाके के बूथ नंबर 16 पर कुछ लोगों ने मतदान केंद्र में तोड़फोड़ की. मतदान केन्द्रों पर मतपत्र भी फाड़ दिये गये. मतपेटी में पानी डाले जाने का भी आरोप लगा. जिसके चलते वहां वोटिंग रुक गई.

तृणमूल के खिलाफ निर्दलीय समर्थकों की शिकायत. मालूम हो कि उस बूथ पर केंद्रीय बल मौजूद नहीं थे. वहां केवल एक महिला पुलिस अधिकारी थी. जिसके चलते करीब डेढ़ घंटे तक मतदान रुका रहा, जिला पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. मतदानकर्मी सुरक्षा की कमी से जूझ रहे हैं.

दक्षिण दिनाजपुर जिले के हरिरामपुर ब्लॉक के बूथ नंबर 116 से सभी मतपेटियां चोरी हो गईं. कथित तौर पर उस दिन बूथ के अंदर विभिन्न पार्टियों के पोलिंग एजेंट आपस में विवाद में उलझ गये.

मतपेटी लेकर गया भाग

इसके बाद उनमें से एक कथित तौर पर मतपेटी लेकर चला गया. कमरे में हर जगह बैलेट पेपर बिखरे पड़े हैं. इस घटना के बाद मतदाता डर कर बूथ छोड़कर चले गये. इस बॉक्स के अंदर तीन लेवल के उम्मीदवारों का भविष्य छिपा हुआ है. इसलिए शनिवार सुबह से ही मतपेटी को लेकर कई जगहों से शिकायतें आ रही हैं.

राजनीतिक हिंसा पर केंद्रित चुनावी माहौल में कूचबिहार की पराजय कई बार सुर्खियों में रही है. विपक्ष का आरोप है कि राज्य चुनाव आयोग कई बूथों पर केंद्रीय बलों की बजाय राज्य पुलिस से वोटिंग करा रहा है. और इसी खामी के चलते विपक्ष का आरोप है कि बूथों पर ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पश्चिमी दिल्ली के मुंडका की एक इमारत में लगी भयंकर आग, एक महिला की मौत, मौके पर दमकल की 24 गाड़ियां

Posted by - May 13, 2022 0
“पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक इमारत में आज शाम भीषण आग लग गई. अधिकारियों ने…

सलमान खुर्शीद के आवास पर फायरिंग और आगजनी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

Posted by - November 18, 2021 0
उत्तराखंड में स्थित कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के कॉटेज में तोड़फोड़, आगजनी और फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को पुलिस…

दिल्ली LG ने दिए जल बोर्ड अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, 20 करोड़ घोटाले का है आरोप

Posted by - September 24, 2022 0
दिल्ली जल बोर्ड में 20 करोड़ रुपये की हेराफरी के आरोप लगे हैं। इसको लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार…

BJP विधायक के बय़ान पर बवाल, जोधा-अकबर की नहीं हुई थी लव-मैरिज, सत्ता के लिए दांव पर लगाया था बेटी को

Posted by - September 28, 2021 0
मध्य प्रदेश: भोपाल जिले के हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने हिंदुत्व धर्म संवाद कार्यक्रम में कहा कि…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *