Elon Musk ने बदला ट्विटर का लोगो, ट्रेंड होने लग गया पॉर्न वेबसाइट का नाम

152 0

इलोन मस्क ने ट्विटर का नाम बदल डाला है. अब आपको ट्विटर कहना छोड़कर इसे X कहने की आदत डाल लेनी चाहिए. इसी के साथ मस्क और X का मजाक भी बन रहा है. ट्विटर का लोगो बदलने के बाद से प्लेटफॉर्म पर पॉर्न वेबसाइट का नाम ट्रेंड हो रहा है. यूजर X नाम को पॉर्न वेबसाइट एक्स वीडियो से जोड़कर मीम पोस्ट कर रहे हैं.

यूजर्स को इलोन मस्क की ये हरकत पसंद नहीं आ रही है. नतीजन X के नाम से जुड़े ढेरों मीम X प्लेटफॉर्म पर आपको मिल जाएंगे. वहीं X शब्द सुनते ही दिमाग में भी ऊटपटांग चीजें आती हैं. एक ट्वीट में यूजर ने X का मजाक उड़ाते हुए कहा, अगर आप X ऐप पर वीडियो देख रहे हैं तो आप कह सकते हैं कि आप एक्स वीडियो देख रहे हैं.

अब ट्वीट को क्या कहेंगे?

जाहिर है ट्विटर के नाम की वजह से ही प्लेटफॉर्म पर की जा रही पोस्ट को ट्वीट कहा जा रहा था. अब चूंकि नाम बदल गया है तो ट्वीट को क्या कहा जाएगा? यूजर ऐसे सवाल भी पूछ रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि इसे एक्सीट कहा जाएगा तो कुछ इसे एक्सप्रेशन नाम दे रहे हैं.

ट्विटर की चिड़िया हो चुकी है फुर्र

अब तक जिस नीली चिड़िया को ट्विटर की पहचान माना जाता रहा है उसे इलोन मस्क ने हटा दिया है. साथ ही प्लेटफॉर्म का नाम भी बदलकर X कर दिया गया है और इसे नए डोमेन पर शिफ्ट किया गया है. अब ट्विटर की वेबसाइट पर जाने के लिए twitter.com नहीं X.com टाइप करने से काम बन जाएगा. ये नया डोमेन मस्क ने साल 2017 में ही खरीद लिया था. आने वाले समय में धीरे-धीरे करके ट्विटर का नाम पूरी तरह से खत्म किया जाएगा.

मस्क ने क्यों बदला ट्विटर का नाम

X.com को देखकर हर कोई यही सोच रहा है कि मस्क ने ट्विटर का नाम क्यों बदला? ऐसा इसलिए क्योंकि मस्क प्लेटफॉर्म से मोटी कमाई करना चाहते हैं. सिर्फ ब्लू सब्सक्रिप्शन से मस्क को तसल्ली नहीं मिली और अब वो रेवेन्यू बढ़ाना चाहते हैं. साथ ही मार्क जकरबर्ग से कंपटीशन भी चल रहा है. ऐसे थ्रेड्स से अलग दिखने के लिए मस्क ने पूरा का पूरा ट्विटर हिला डाला है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Reliance Jio के सबसे पॉप्युलर प्लान, साल भर रिचार्ज की छुट्टी, अनलिमिटेड कॉल, डेटा और फ्री ऑफर्स

Posted by - September 21, 2022 0
Reliance Jio ने अपने प्रीपेड प्लान को अलग-अलग कैटिगिरी में बांटा है। रिलायंस जियो के पास 499 रुपये, 719 रुपये…

मुकेश अंबानी ने निदेशक पद से दिया इस्तीफा, आकाश अंबानी रिलांयस जियो के चेयरमैन नियुक्त

Posted by - June 28, 2022 0
अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने दूरसंचार सेवा कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *