इनकम टैक्स ने अब TMC MLA को किया तलब, 15 करोड़ रुपए हुए जब्त; पार्टी ने किया बचाव

161 0

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री और मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर के विधायक जाकिर हुसैन की बीड़ी फैक्ट्री से आयकर अधिकारियों ने करोड़ों रुपए बरामद किए थे. आयकर विभाग के अधिकारियों ने 15 करोड़ रुपये जब्त किये थे. इस बार जाकिर हुसैन को इनकम टैक्स ने कोलकाता में तलब किया गया. उन्हें अगले सप्ताह पेश होने को कहा गया है. उन्हेंपिछले पांच साल की आय के दस्तावेज और कारोबार से जुड़े दस्तावेज लाने को कहा है. जाकिर हुसैन ही नहीं, कोलकाता मेयर परिषद के सदस्य अमीरुद्दीन बॉबी को भी आयकर विभाग ने तलब किया है. दूसरी ओर, टीएमसी सांसद शातंनु सेन ने विधायक का बचाव किया है.

आयकर विभाग ने बुधवार को मुर्शिदाबाद में छापेमारी की थी. सूत्रों के मुताबिक जाकिर हुसैन की बीड़ी फैक्ट्री से करीब 8 करोड़ कैश बरामद किया गया था. घर से एक करोड़ बरामद इसके अलावा तीन और बीड़ी फैक्ट्रियों से चावल समेत 2 करोड़ रुपए बरामद किए गए थे. आयकर विभाग ने बुधवार से गुरुवार तक कुल 28 जगहों पर छापेमारी की थी.

टीएमसी सांसद ने आरोपी पूर्व मंत्री का किया बचाव

टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने पूर्व मंत्री का बचाव करते हुए कहा, “यदि कोई व्यापारी अपना कर ठीक से चुकाता है तो अपने घर में पैसा रखने में क्या हर्ज है? अगर ईडी को बीजेपी नेताओं पर छापा मारने की अनुमति दी जाती है, तो उनके घरों से बहुत अधिक पैसा मिलेगा. यह राजनीतिक प्रतिशोध है. टीएमसी विधायक जाकिर हुसैन को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का मौका दिया गया होगा लेकिन वे सिर्फ उनकी छवि खराब कर रहे हैं, यह अनैतिक और शर्मनाक है.”

पूर्व मंत्री के साथ-साथ कोलकाता के पार्षद को भी किया तलब

आयकर विभाग के अनुसार तृणमूल विधायक जाकिर हुसैन द्वारा आयकर विभाग को जमा किए गए दस्तावेज संतोषजनक हैं. यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी. उन्होंने जाकिर की बीड़ी फैक्ट्री के अलावा अमीरुद्दीन बॉबी के होटल पर भी रेड मारी थी. करीब 35 घंटे तक तलाशी चली थी. वहां से कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. कोलकाता नगर निगम मेयर परिषद अमीरुद्दीन बॉबी को भी अगले हफ्ते तलब किया गया है.

कोलकाता के पार्षद और पूर्व मंत्री को दस्तावेज के साथ पेश होने का निर्देश

बता दें साल 2010 से, वह कोलकाता नगर निगम के पार्षद हैं. जब इकबाल अहमद डिप्टी मेयर थे, तब अमीरुद्दीन राजनीतिक गलियारों में उनके करीबी दोस्त के रूप में जाने जाते थे. मेयर बनने से पहले से ही वह एक व्यवसायी हैं. हालांकि, सत्ता पक्ष के निर्वाचित प्रतिनिधि बनने के बाद, पार्क सर्कस, मल्लिकबाजार, न्यूमार्केट क्षेत्र में उनका व्यवसाय और परिवहन व्यवसाय बढ़ गया है. उनका होटल व्यवसाय कोलकाता से बाहर अन्य राज्यों तक फैला हुआ है. अब अमीरुद्दीन बॉबी को आयकर विभाग ने तलब किया है. उन्हें सभी दस्तावेजों के साथ पेश होने को भी कहा गया है.

विधायक के यहां आयकर विभाग की छापेमारी में मिली थी करोड़ों रकम

बुधवार को आयकर अधिकारियों ने तृणमूल विधायक जाकिर के घर, कार्यालय और फैक्ट्री छापेमारी कर करोड़ों रुपये बरामद किये थे. बाद में गुरुवार को केंद्रीय कार्यालय ने विधायक के घर से 11 करोड़ रुपये बरामद होने का दावा किया. कई सूत्रों के मुताबिक कार्यालय और घर से कुल 15 करोड़ रुपये बरामद किये गये हैं. स्वाभाविक रूप से यह सवाल खड़ा हुआ, लेकिन विधायक के पास इतना कैश कैसे आया? विधायक ने हालांकि शुक्रवार को कहा कि उनके पास स्पष्टीकरण है कि पैसा कैसे आया. वह अपने दस्तावेज भी आयकर विभाग को सौंपेंगे.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बड़ी राजनीतिक घटना- अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा बीजेपी में शामिल

Posted by - December 1, 2021 0
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी राजनीतिक घटना हुई है। शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा भारतीय जनता…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *