दुनिया की सबसे बड़ी चोरी…40 अरब के सामान पर हाथ साफ, सुराग देने वालों को मिलेंगे 80 करोड़

168 0

33 साल पहले 18 मार्च 1990 को बोस्टन के इसाबेला स्टीवर्ट गार्डनर म्यूजियम में हुई चोरी ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया को को हिला दिया था. इस म्यूजियम से 13 कलाकृतियां चोरी हो गई थीं. इन कलाकृतियों की कीमत अरबों रूपयों में आंकी जाती है. इस चोरी को अंजाम देने वाले आज तक गिरफ्तार नहीं हो सके हैं और ना ही वो अनोखी कलाकृतियां बरामद हो सकी हैं. गार्डन म्यूजियम में हुई चोरी को दुनिया की सबसे बड़ी चोरियों में से एक माना जाता है, आज हम आपको इस चोरी के बारे में विस्तार से बताएंगे.

नकली पुलिस वाले बनकर दिया चोरी को अंजाम
18 मार्च 1990 की सुबह दो चोर नकली पुलिस अधिकारियों के भेष में बोस्टन के इसाबेला स्टीवर्ट गार्डनर म्यूजियम में घुसते हैं. इसके बाद वो म्यूजियम के तहखाने के दो सुरक्षाकर्मियों पर हमला करके उन्हें बांध देते हैं. इसके बाद वो 13 कलाकृतियों को चुराने के बाद फरार हो जाते हैं. जिन कलाकृतियों को चुराया गया, उनमें रेम्ब्रांट, डेगास, मानेट और वर्मीर की कलाकृतियां थीं. इनकी कीमत करीब 40 अरब रुपये थी.

संग्रहालय में खाली पड़े हैं फ्रेम
आज भी संग्रहालय में ये प्रेम खाली पड़े हुए हैं. कहा जाता है कि एक बॉक्स कटर और रेजर चाकू की मदद से फ्रेम को काटा गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 81 मिनट तक चोर म्यूजियम के अंदर रहे और ब्लू रूम, डच रूम और शार्ट गैलरी में समय बिताया. FBI का मानना है कि स्थानीय डकैतों के एक ग्रुप ने इस अनोखी चोरी को अंजाम दिया.

इन लोगों ने बाद में इन कलाकृतियों को न्यू इंग्लैंड से कनेक्टिकट में स्थानांतरित कर दिया और साल 200 में इसे फिलाडेल्फिया क्षेत्र में ब्रिकी के लिए पेश किया गया. इस चोरी को लेकर हाल में FBI ने एक बयान में कहा कि वो इस मामले को अभी भी देख रहा है.

1 करोड़ डॉलर का इनाम
म्यूजियम में हुई चोरी के बारे में किसी भी तरह की सूचना देने वालों को 1 मिलियन डॉलर का इनाम देने ऐलान संग्रहालय की तरफ से किया गया था. जिसे सात साल बाद बढ़ाकर 5 मिलियन डॉलर कर दिया था. अब इन बेशकीमती कलाकृतियों को पाने में मदद करने वालों को 10 मिलियन डॉलर देने का ऐलान किया गया है. लेकिन पैसों के बिना भी ये अलसुलझी डकैती आम जनता के लिए किसी रहस्य से कम नहीं है.

अमेरिका के अटॉर्नी राचेल रालिन्स ने संग्रहालय में चोरी को 33 साल होने पर कहा कि जल्द ही कुछ नए तरीकों का ऐलान किया जाएगा, जिससे हम 13 अमूल्. कलाकृतियों के बारे में जनता को शिक्षित करेंगे. क्योंकि मुझे लगता है कि इन तरीकों की सहायता से हम इन्हें बोस्टन में वापस ला सकते हैं.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

विनाशकारी भूकंप से तुर्की में 53, सीरिया में 42 लोगों की मौत, सैकड़ों इमारतें गिरीं

Posted by - February 6, 2023 0
दक्षिण तुर्की (हालांकि इसका नाम बदल कर तुर्किए Türkiye हो गया है) में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है. जानकारी…

गोलियां खर्च न हों इसलिए कुल्हाड़ी से कटवाया, 20 लाख का हत्यारा 91 की उम्र में भुगत रहा सजा

Posted by - September 22, 2022 0
हिटलर’ कहें या फिर शैतान! 5 लाख मुसलमान…20,000 वियतनामी समेत 15 से 20 लोगों का कत्लेआम. अब करीब 47 साल…

पीएम नरेंद्र मोदी के अमरीका दौरे से पहले UNGA अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा – ‘भारत बन सकता है सुपरपावर’

Posted by - June 20, 2023 0
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) आज, मंगलवार, 20 जून को अमरीका (United States Of…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *