पीएम नरेंद्र मोदी के अमरीका दौरे से पहले UNGA अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा – ‘भारत बन सकता है सुपरपावर’

99 0

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) आज, मंगलवार, 20 जून को अमरीका (United States Of America) के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी का 21-24 जून तक चार दिन स्टेट विज़िट पर अमरीका रहेंगे। पीएम मोदी का यह अमरीका दौरा भारत के साथ ही अमरीका के लिए भी काफी अहम है और सभी इस दौरे की अहमियत से वाकिफ हैं। कई लोगों की पीएम मोदी के इस अमरीका दौरे पर नज़र हैं और लोगों में इस दौरे के लिए ज़बरदस्त उत्साह के साथ उम्मीदें भी हैं। पीएम मोदी के इस अमरीका दौरे से पहले हाल ही में यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेम्ब्ली (United Nations General Assembly – UNGA) के अध्यक्ष ने भारत के बारे में बड़ी बात कही है।

भारत बन सकता है सुपरपावर

यूएनजीसी के अध्यक्ष साबा कोरोसी (Csaba Kőrösi) ने हाल ही में भारत के बारे में बड़ी बात कही है। साबा ने कहा कि यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल (United Nations Security Council – UNSC) में सुधार के लिए भारत हमेशा से ही एक्टिव रहा है और इसमें भारत की अहम भूमिका भी रही है। साबा ने कहा कि भारत अर्थव्यवस्था, विज्ञान और टेक्नोलॉजी के मामले में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और आगे जाकर संभव रूप से एक सुपरपावर भी बन सकता है।

यूएनएससी में भारत की स्थायी सदस्यता की पैरवी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत इस समय यूएनएससी का स्थायी सदस्य नहीं है। पर साबा ने भारत को यूएनएससी का स्थायी सदस्य बनाने की पैरवी की। साबा ने कहा कि यूएनएससी को बेहतर प्रतिनिधियों की ज़रूरत है और भारत इसके लिए बेहतरीन है।

दुनिया की भलाई में भारत दे सकता है अहम योगदान

साबा के अनुसार भारत दुनिया की भलाई में अहम योगदान दे सकता है। साबा ने कहा कि जब यूएनएससी बना था तब भारत दुनिया के सबसे बड़े देशों में नहीं था, पर समय के साथ अब सब बदल चुका है और भारत की स्थिति भी। आज भारत दुनिया के सबसे प्रभावी देशों में से एक है और विश्व शांति और भलाई में अहम भूमिका निभा सकता है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Pakistan: बलूचिस्तान HC के पूर्व चीफ जस्टिस पर मस्जिद के बाहर हमला, अस्पताल ले जाते वक्त मौत

Posted by - October 15, 2022 0
पाकिस्तान में बलूचिस्तान हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, उन…

भ्रष्टाचार से जूझ रहे नाइजीरिया ने उठाया कड़ा कदम, भारत के नोटबंदी की तरह लॉन्च किये नए करेंसी

Posted by - November 24, 2022 0
अफ़्रीकी देश नाइजीरिया (Nigeria) में भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या है। कई दशकों से नाइजीरिया भ्रष्टाचार से जूझ रहा है। इस…

आंसू गैस के गोले दागे तो मॉस्क पहन घर से बाहर निकले इमरान, युद्ध जैसे हालात देख कोर्ट ने पूर्व पीएम की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

Posted by - March 15, 2023 0
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को अरेस्ट करने की सारी कोशिशें बेकार साबित हुईं। इमरान के समर्थकों ने पुलिस…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *