लैंड फॉर जॉब स्कैम: मीसा भारती की ED पूछताछ पूरी, तेजस्वी भी CBI दफ्तर से निकले

103 0

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में केंद्रीय एजेंसी ने शनिवार 25 मार्च को फिर से पूछताछ की। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय के साथ-साथ सीबीआई ने भी आज लालू परिवार के दो सदस्यों से पूछताछ की। लालू यादव की बेटी मीसा भारती ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंची। तो दूसरी ओर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी सीबीआई दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंचे। केंद्रीय एजेंसी से पूछताछ के बाद दोनों अब वहां से निकल चुके हैं। लैंड फॉर जॉब स्कैम में इससे पहले केंद्रीय एजेंसी लालू यादव, राबड़ी देवी सहित कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसी मामले में ईडी ने बीते दिनों बिहार, दिल्ली, यूपी में लालू परिवार के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। जहां से कई दस्तावेज, कैश के साथ-साथ विदेशी मुद्रा भी बरामद किया गया था।

ईडी दफ्तर से पूछताछ के बाद निकलीं मीसा भारती

लैंड फॉर जॉब स्कैम में पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचीं मीसा भारती अब से थोड़ी देर पहले वहां से निकली। 11 बजे के करीब मीसा भारती ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंची थी। 2.40 के करीब वो ईडी दफ्तर से निकली। मीसा से हुई पूछताछ के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मीसा के ईडी दफ्तर से निकलने की तस्वीरें न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट की है।

सीबीआई दफ्तर से निकले तेजस्वी यादव

दूसरी ओर इसी मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे। उनसे भी करीब तीन घंटे की पूछताछ हुई। जिसके बाद तेजस्वी भी थोड़ी देर पहले सीबीआई दफ्तर ने निकल चुके हैं। तेजस्वी को इससे पहले भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए समन किया था। लेकिन तब पत्नी की तबियत खराब होने का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव सीबीआई दफ्तर नहीं पहुंच सके थे।

पेशी से पहले तेजस्वी बोले- हम लड़ेंगे और जीतेंगे

लैंड फॉर जॉब स्कैम में CBI ऑफिस पहुंचने से पहले तेजस्वी ने कहा कि हमने जांच एजेंसियों को हमेशा सहयोग किया है। देश का माहौल आजकल आप देख ही रहे हैं। झुकना बहुत आसान है। लड़ना बहुत मुश्किल है। हम लोग लड़ेंगे और जीतेंगे।

15 मार्च को कोर्ट में पेशी के बाद मिली थी सभी को जमानत

जमीन के बदले नौकरी के मामले में बीते दिनों दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी 14 आरोपियों को 15 मार्च को पेशी के लिए समन जारी किया था। इस मामले में लालू, राबड़ी के साथ-साथ उनकी सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती को भी आरोपी बनाया गया है। 15 मार्च को पेशी के बाद लालू, राबड़ी, मीसा सहित सभी आरोपियों को जमानत मिल गई थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सोनिया गांधी से ED की पूछताछ खत्म, कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया- मोतीलाल वोरा देखते थे AJL से जुड़े लेनदेन

Posted by - July 27, 2022 0
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में बुधवार को तीसरे दिन पेश होने के लिए कहा…

11 राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रॉन, अब तक 101 केस, कोरोना का 20 दिनों से नए मामलों की दैनिक संख्या 10 हजार से कम

Posted by - December 17, 2021 0
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में देश में कोरोना वायरस महामारी…

कानपुर हिंसा : जुमे की नमाज से पहले यूपी में हाई अलर्ट, ड्रोन से नजर, पुलिस का फ्लैग मार्च

Posted by - June 10, 2022 0
गत तीन जून की कानपुर में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस अलर्ट पर है। खासकर कानपुर में…

आय से अधिक संपत्ति मामले में ओम प्रकाश चौटाला दोषी करार, 26 मई को सजा पर होगी बहस

Posted by - May 21, 2022 0
आय से अधिक संपत्ति मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला को…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *