उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, ये किसी ने जानबूझकर किया है, बोले नीतीश कुमार

128 0

रामनवमी के दौरान सासाराम और नालंदा में हिंसा की घटनाओं पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दुख की बात है। हमें कल जैसे ही पता चला अलर्ट होकर तेजी से काम किया गया। उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये किसी ने जानबूझकर किया है, हमने कहा है कि इस बारे में पता लगाया जाए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा रद्द किए जाने पर नीतीश कुमार ने का कि कोई भी केंद्र के मंत्री बिहार आते हैं तो उनको सुरक्षा दी जाती है। राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाती है। हम इन चीजों का ध्यान रखते हैं, वे(बीजेपी) लोग ध्यान न रखें वो अलग बात है।

बिहार के सासाराम और नालंदा में गुरुवार को रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि सासाराम और नालंदा में सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई है। लेकिन वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में ऐहतियातन डेरा डाले हुए हैं और भारी संख्या में बलों की तैनाती भी बरकरार रखी गई है। रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम में हिंसा और आगजनी के सिलसिले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, बिहार शरीफ में, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का मुख्यालय है, हिंसा के सिलसिले में 27 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मनोज कुमार ने गुरुवार शाम को हुई झड़पें फिर को रोकने के लिए धारा-144 लागू कर दी थी। एसडीएम ने बताया था शाह जलाल पीर, सोना पट्टी, कादिर गंज और नवरत्न पीर जैसे इलाकों में आक्रोशित भीड़ ने कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया था और पत्थरबाजी की थी जिसमें दो पुलिस कर्मियों सहित कई लोग घायल हुए हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के बिहार शरीफ में भी गगन दीवान, मंसूर नगर और नबी नगर में झड़पें होने के बाद धारा-144 लागू कर दी गई थी। यहां हुई झड़पों में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं और कई दुकानों तथा वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Bihar : दिल्ली से कोलकाता जा रही ट्रेन में बंदूक की नोक पर यात्रियों से लूट पाट, दुरंतो एक्सप्रेस की घटना

Posted by - October 17, 2022 0
बिहार में दिल्ली-कोलकाता दुरंतो एक्सप्रेस में रविवार को लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। लूट की वारदात के…

बानाडीह गांव में बाबा गरभू का सलौनी पूजा संपन्न, रात भर झूमते रहे श्रद्धालु

Posted by - July 4, 2022 0
गिद्धौर ।प्रखंड के रतनपुर पंचायत के बानाडीह गांव में अवस्थित ऐतिहासिक गरभू स्थान में रविवार को देर संध्या बाबा गरभू…

अमित शाह के बयान पर नीतीश कुमार का पलटवार, कहा उनका राजनीतिक करियर अभी 20 साल पहले ही शुरू हुआ है

Posted by - October 12, 2022 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का राजनीतिक कैरियर अभी बीस साल…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *