बानाडीह गांव में बाबा गरभू का सलौनी पूजा संपन्न, रात भर झूमते रहे श्रद्धालु

212 0

गिद्धौर ।प्रखंड के रतनपुर पंचायत के बानाडीह गांव में अवस्थित ऐतिहासिक गरभू स्थान में रविवार को देर संध्या बाबा गरभू का सलौनी पूजा पुरे नेम और निष्ठा के साथ संपन्न हो गई।

बताते चलें की गरभु नामक व्यक्ति यादव कुल में जन्म लिया।व रतनपुर चेंदल वंश के राजा गुलाब सिंह के घर में रहकर उनके पशु का चारा खिलाना,पशु की देख भाल करने का काम करते थे।

इसी बीच राजा गुलाब सिंह किसी मामले को लेकर पुलिस द्वारा पकड़ कर जेल भेज दिया।जिसे गरभु बाबा राजा गुलाब सिंह को छुड़ा ले वापस घर ले आया।

तब से लगभग तीन सौ वर्ष पूर्व में इस गरभू बाबा का पिंड निर्माण चंदेल राजा गुलाब सिंह के द्वारा करवाया गया था। तब से लेकर आज तक बाबा गरभू के इस पिंड पर विधिवत रुप से सावन माह में सलौनी पूजा कराने की परंपरा चली आ रही है।

इस वर्ष भी बानाडीह गांव सहित प्रखंड भर के हजारों श्रद्धालुओं ने सावन माह में बाबा गरभू की सलौनी पूजा के अवसर पर गरभू बाबा की पूजा अर्चना करने आते है।

तथा बाबा गरभू की पूजा अर्चना कर अपने परिजनों की सुख शांति की कामना की एवं मन्नते भी मांगी तथा जिन भक्तों की मन्नते बाबा गरभू ने पूरा की उन्होंने बाबा गरभू को खीर व पकवान भी चढ़ाई व प्रखंड भर के सैंकड़ो भक्तों ने बाबा के मंदिर में दूध,खीर व पकवान चढ़ाई।

सुबह से ही बाबा गरभू की पूजा अर्चना करने के लिये भक्तों का तांता लगा रहा।

सलौनी पूजा को विद्वान् पंडित मनोज पांडेय,भगत दुखी यादव,मानो यादव,अर्जुन यादव,अशोक यादव डब्लू यादव,उमेश यादव द्वारा संपन्न कराया गया। वंही पूजा की विधि व्यवस्था एवं प्रसाद वितरण का कार्य की जिम्मेवारी तैयारी समिति के अशोक यादव,रंजीत यादव,दिनेश यादव द्वारा निष्पादित कराया गया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बिपिन रावत को बेटी कृतिका और तारीनी समेत कई VIP ने दी श्रद्धांजलि, ब्रिगेडियर लिद्दर पंचतत्व में विलीन

Posted by - December 10, 2021 0
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन…

दिल्ली सरकार का बड़ा एक्शन, BJP मुख्यालय में सभागार बना रही L&T पर 5 लाख का जुर्माना

Posted by - November 1, 2022 0
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय द्वारा निरीक्षण के दौरान राजधानी में बन रहे बीजेपी दफ्तर के अंदर सभागार…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *