झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने बाबूलाल मरांडी

97 0

रांची : पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव को लेकर चल रही बातचीत के बाद नामों की घोषणा कर दी गयी है। झारखंड भाजपा की जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को दी गयी है। झारखंड बीजेपी के अगले प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी होंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है। जारी चिट्ठी के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष के घोषणा संबंधी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इससे पहले दीपक प्रकाश राज्य की कमान संभाल रहे थे. बाबूलाल मरांडी को बीजेपी विधायक दल का नेता भी चुना गया था। 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए बाबूलाल मरांडी को मिली ये जिम्मेदारी काफी अहम मानी जा रही है.

साल 2000 में वो झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बने. 2003 में उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. 2004 में वह कोडरमा सीट से चुनाव लड़े और जीते. 2006 में बीजेपी छोड़कर नई पार्टी झारखंड विकास मोर्चा का गठन किया. 2006 में कोडरमा सीट पर हुए उपचुनाव वो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़े और जीत हासिल की. 2009 में कोडरमा सीट से बतौर जेवीएम उम्मीदवार लड़े और जीत हासिल की. 2014 में उन्होंने दुमका सीट से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए. 2014 विधानसभा चुनाव में भी उन्हें हार मिली.

2019 में बीजेपी में विलय: 2019 के विधानसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम अकले चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें सिर्फ तीन सीटों पर ही जीत मिली. इसके बाद उन्होंने एक बार फिर से बीजेपी में जाने का फैसला किया और पार्टी ने तीन विधायकों में से दो बंधु तिर्की और प्रदीप यादव को निलंबित कर दिया और पार्टी का विलय बीजेपी में कर दिया. बीजेपी ने उन्हें विधायक दल का नेता बनाया लेकिन सदन में उसे अभी तक मान्यता नहीं मिली है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अब 24 घंटे जलेगी ‘लालू की लालटेन’, स्वागत के लिए लगाया जा रहा 6 टन का चुनाव चिह्न, प्रचार के लिए पटना पहुंचेंगे

Posted by - October 16, 2021 0
राजद सुप्रीमो लालू यादव के पटना पहुंचने की अटकलें तेज हो गई हैं। उनके स्वागत के लिए पार्टी कार्यालय में…

हमारे किसी सैनिक की मृत्यु नहीं, न ही कोई गंभीर रूप से घायल, तवांग झड़प पर लोकसभा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Posted by - December 13, 2022 0
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *