रोकी गई अमरनाथ यात्रा, मुंबई के कई इलाकों में बारिश की वजह से बदले गए रूट

210 0

जम्मू और कश्मीर की पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन पर भारी बारिश के चलते फिलहाल रोक लगा दी गई है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि खराब मौसम के चलते बालटाल और पहलगाम में अस्थाई रूप से यात्रा को रोका गया है। बताया गया है कि मौसम साफ होने के बाद ही तीर्थयात्रियों को जाने की इजाजत दी जाएगी। भारी बारिश के चलते जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा भी रोक दी गई है। आपको बता दें कि भारी बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा के मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिसकी वजह से इन इलाकों में लैंड स्लाइड का खतरा बढ़ गया है और बाबा अमरनाथ धाम जा रहे यात्रियों को रोक दिया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई आले कुछ दिनों आसमान से आफत की बारिश होने अनुमान है। मुंबई में आने वाले दिनों में भारी बारिश का अलर्ट है शुक्रवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि आने वाले 5 दिनो में मुंबई और ठाणे में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर मुंबई में इसे आफत से बचने के लिए पहले से ही एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं। सूबे के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एडमिनिस्ट्रेशन को इस मामले में सतर्क रहने को और बचाव के उपायों पर नजर रखने की बात कही है। भारी बारिश की वजह से मुंबई में ट्रैफिक रूटो में बदलाव किया गया है। वहीं पालघर में एक घर के ढहने और घाटकोपर और पंचशील नगर में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड हुई है हालांकि इन हादसों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

सोमवार की रात से मुंबई के इलाकों में लगातार बारिश
इसके पहले सोमवार को मुंबई में जोरदार बारिश हुई थी इस बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों में जल जमाव हो गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 12 घंटों तक हुई बारिश हुई कोलाबा ऑब्जर्वेटरी ने बताया मुंबई में 66.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं सांताक्रूज में 40.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं ठाणे और नवी मुंबई में भी थोड़ी देर भारी बारिश हुई थी। रात में भी मुंबई के कई इलाकों में बारिश होती रही और जब लोग सुबह सोकर उठे तब कई इलाके जलमग्न हो चुके थे।

नदियों का बढ़ा जलस्तर
सोमवार को महाराष्ट्र की उन नदियों का जो मुंबई को पानी सप्लाई करती हैं का जलस्तर बढ़ गया था। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से बयान जारी किया गया था जिसमें कहा गया था, मुख्यमंत्री ने रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के जिलाधिकारियों को भी एहतियाती उपाय करने के को कहा है। रत्नागिरी, रायगढ़, चिपलून, नागपुर, रायगढ़ और मुंबई सहित कई इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दीं गई हैं।

जानिए दिल्ली के मौसम का हाल
वहीं राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो मंगलवार को दिल्‍ली में औसत दर्जे की बरसात होने की संभावना है। इसके अगले दिन यानि बुधवार से दिल्ली में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा चुका है। आईएमडी ने मंगलवार को दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान है। आईएमडी ने बताया इस राजधानी दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के इर्द-गिर्द रहने की संभावना है। इसके पहले रविवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Jammu Kashmir: आतंक पर प्रहार, जम्मू-कश्मीर में TRF के खिलाफ 16 ठिकानों पर NIA के छापे

Posted by - October 12, 2021 0
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी…

मणिपुर में मैतई समुदाय और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प, प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने की फायरिंग

Posted by - August 3, 2023 0
कई महीनों से जातीय हिंसा के हालात से गुजर रहे मणिपुर में गुरुवार को स्थिति फिर बिगड़ गई। राज्य के…

बिहार में डिप्टी सीएम समेत 10 BJP नेताओं को दी गई ‘Y’ कटैगरी की सुरक्षा

Posted by - June 18, 2022 0
नई दिल्ली: अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बिहार के कई हिस्सों में लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *