पोस्टर पर मचे बवाल के बीच मुश्किल में फिल्म Kaali, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

233 0

पोस्टर को लेकर विवादों में आई डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ अब मुसीबतों में घिरती नजर आ रही है। फिल्म ‘काली’ के पोस्टर पर हिंदू देवी को धूम्रपान करते और एलजीबीटीक्यू का झंडा थामे दिखाए जाने की वजह से इस पर विवाद गहराता जा रहा है। लेकिन अब ये मामले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच चुका है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने एक FIR दर्ज की है। सोशल मीडिया पर इसका विरोध करने वालों का आरोप है कि फिल्म निर्माता धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही हैं। इस बीच ‘गौ महासभा’ नामक संगठन के एक सदस्य ने कहा है कि उन्होंने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत की है।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आईएफएसओ इकाई ने ‘काली’ फिल्म से संबंधित एक विवादास्पद पोस्टर के संबंध में कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

इस मामले में IPC की धारा 153A और 295A के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि इस फिल्म के पोस्टर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप भी लगा है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि, ‘काली’ के पोस्टर को लेकर दो शिकायतें मिलीं। इसमें से एक शिकायत की जांच आईएफएसओ (The Intelligence Fusion & Strategic Operations) कर रही है। ये यूनिट साइबर क्राइम का काम देखती है।

इसके तहत फिल्म की निर्माता और निर्देशक लीना मनिमेकलाई के खिलाफ आईपीसी 153A, यानी धर्म जाति के आधार पर भड़काना और आईपीसी 295A, यानी किसी वर्ग, धर्म की भावनाओं को आहत पहुंचाने का केस दर्ज किया है।

इसके अलावा नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट को मिली शिकायत पर नई दिल्ली पुलिस अभी जांच कर रही है। IFSO यूनिट के मुताबिक, जरूरत पड़ी तो ईमेल या नोटिस के जरिए डायरेक्टर से सम्पर्क किया जाएगा।

क्या बोलीं फिल्म की निर्माता लीना मणिमेकलाई?
इस फिल्म के पोस्टर पर उठे विवाद के बाद भी फिल्म की निर्माता लीना मणिमेकलाई के हौसले बुलंद हैं। एक दिन पहले उन्होंने पोस्टर पर मचे बवाल पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि, ‘जब तक जिंदा हैं तब तक बेखौफ अपनी आवाज बुलंद करना जारी रखेंगी।’

मणिमेकलाई ने इस विवाद को लेकर एक लेख के जवाब में एक ट्विटर पोस्ट में तमिल भाषा में लिखा, ‘मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। जब तक मैं जीवित हूं, मैं बेखौफ आवाज बनकर जीना चाहती हूं। अगर इसकी कीमत मेरी जिंदगी है, तो इसे भी दिया जा सकता है।’

फिल्म देखेंगे तो ‘लव यू लीना’ हैशटैग करेंगे
‘फिल्म एक शाम टोरंटो शहर की सड़कों पर काली के टहलने के दौरान की घटनाओं के बारे में है। अगर वे फिल्म देखते हैं, तो वे ‘अरेस्ट लीना मणिमेकलाई’ के बजाय ‘लव यू लीना मणिमेकलाई’ हैशटैग लगाएंगे।’
ये है मामला
दरअसल, डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर विवादों का तूफान खड़ा कर दिया है। यह विवाद #ArrestLeenaMaManimeklai ‘अरेस्ट लीना मणिमेकलाई’ हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रहा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ममता बनर्जी के सुरक्षा अधिकारी के रिवॉल्वर और मोबाइल ले उड़े चोर, बंगाल पुलिस में मचा हड़कंप

Posted by - December 23, 2021 0
पश्चिम बंगाल में एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने…

माइनस 4 डिग्री का टॉर्चर झेलने के लिए रहें तैयार, शायद महसूस ना हुई हो ऐसी ठंड, जानकार भी हैरान

Posted by - January 12, 2023 0
उत्तर भारत का पूरा इलाका कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। हाड़ कंपाती ठंड से आम जनजीवन प्रभावित…

निठारी हत्याकांड में सुरेंद्र सिंह को मौत की सजा, मनिंदर सिंह पंढेर को हुई 7 साल की जेल

Posted by - May 19, 2022 0
“निठारी हत्याकांड मामले में सुरेंद्र कोली को विशेष सीबीआई कोर्ट ने आईपीसी 364 के तहत आजीवन कारावास और आईपीसी 302…

राजा भैया को सुप्रीम कोर्ट से झटका, डीएसपी जिया उल हक हत्याकांड में CBI करेगी जांच

Posted by - September 27, 2023 0
विशेष अदालत ने राजा भैया और उनके चार करीबियों के खिलाफ DSP जियाउल हक हत्याकांड की CBI जांच जारी रखने…

Congress में 5 साल काम के बाद ही मिलेगा टिकट, एक फैमिली से एक ही मौका, पर गांधी फैमिली दायरे से बाहर

Posted by - May 13, 2022 0
कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुक्रवार (13 मई 2022) से राजस्थान के उदयपुर में शुरू हो रहा है। 400…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *