शुभेंदु अधिकारी के काफिले की टक्कर से युवक की मौत, ड्राइवर पर हत्या का केस, TMC की गिरफ्तारी की मांग

124 0

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के चांदीपुर गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के काफिले की एक कार की टक्कर से युवक की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों और एक चश्मदीद के मुताबिक, जब उसे कार ने टक्कर मारी तो वह सड़क के किनारे खड़ा। दुर्घटना गुरुवार देर रात को हुई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एक घंटे से अधिक समय तक सड़क को जाम किया। उस घटना में आरोपी चालक को चांदीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर पर गैर इरादतन हत्या का केस किया गया है। अब इस घटना पर राजनीतिक शुरू हो गई है।

TMC की शुभेंदु अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग

तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी ने इस घटना को लेकर शुभेंदु अधिकारी को घेरना शुरू दिया है और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जुलूस निकाल रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। आरोप है कि शुभेंदु अधिकारी के काफिले की चपेट में आने से भैरबपुर निवासी तैंतीस वर्षीय शेख इसराफिल की मौत हो गई। शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर उनके खिलाफ कड़ी सजा की मांग की जा रही है।

ड्राइवर पर गैर इरादतन हत्या का केस

कुछ लोगों ने दावा किया है कि जिस कार ने टक्कर मारी है वो शुभेंदु अधिकारी के काफिले की थी। पुलिस अब इस मामले में छानबीन कर रही है। उस घटना में आरोपी चालक को चांदीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर पर गैर इरादतन हत्या का केस किया गया है। घटना के वक्त विपक्ष के नेता मोइना में पार्टी के एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।

अस्पताल पहुंचने तोड़ दिया दम

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दुर्घटना के बाद भी बीजेपी नेता का का काफिला नहीं रुका। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, मृतक शेख इसराफिल एक पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर रहा था, तभी रात को एक कार ने उसे टक्कर मार दी। उसे एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Omicron Variant से मुकाबले के लिए जरूरी कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज, NIV की रिसर्च में बड़ा दावा

Posted by - April 2, 2022 0
देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि केंद्र और…

कोयला संकट के दावों को ऊर्जा मंत्री ने किया खारिज, कहा हमारे पास पर्याप्त स्टॉक

Posted by - October 10, 2021 0
नई दिल्ली: कोयला संकट के दावों को ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने खारिज कर दिया है। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों और…

एकनाथ शिंदे बने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ; फडणवीस बने डिप्टी सीएम

Posted by - June 30, 2022 0
शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को तौर पर शपथ ले ली है। विधानसभा भवन…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *