बाबूलाल मरांडी दल बदल मामला में हाईकोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर फैसला लेने का आदेश दिया

135 0

भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दल- बदल का मामला सुनवाई पूरी होने के बाद अब फैसले को लेकर दबाव बढ़ रहा है। झारखंड हाईकोर्ट ने इससे संबंधित एडवोकेट एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई की है। इस सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने विपक्षी दल के नेता पर 1 सप्ताह के अंदर फैसला देने का आदेश दिया है।

इस मामले को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा, हेमंत सरकार नहीं चाहती, नेता प्रतिपक्ष की अनुशंसा से लोकायुक्त और सूचना आयुक्त का चयन हो। इस फैसले से राज्य सरकार की नाकामियां उजागर होने का खतरा है।भले ही राज्य सरकार तिकड़म से महत्वपूर्ण संवैधानिक पदों को भरने से रोक दे, लेकिन देश में कार्य कर रही अन्य संवैधानिक एजेंसियों तो मामले की जांच कर ही रही है, सरकार का भ्रष्टाचार छिपेगा नहीं।
बाबूलाल मरांडी ने दल बदल मामले में कहा, स्पीकर मुख्यमंत्री के इशारे पर मामले को लटका रहे हैं। भाजपा ने अपने विधायक दल के नेता का चयन किया। विधानसभा सचिवालय को सूचना भी दी। जहां तक जेवीएम का भाजपा में विलय का सवाल है, चुनाव आयोग ने अपने निर्णय में सारी स्थित स्पष्ट कर दी है। चुनाव आयोगद ने दो बार उन्हें राज्यसभा चुनाव में भाजपा विधायक के रूप में मत देने का अधिकार दिया है, स्थिति से इसी से स्पष्ट हो सकती है।

सुनवाई पूरी होने के बाद भी लंबित है मामला

इस आदेश के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है। हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर इस पर तय समय अवधि के आधार पर फैसला नहीं आता तो झारखंड विधानसभा के सचिव को न्यायालय में हाजिर होना होगा। कोरोना संक्रमण काल के दौरान स्पीकर ने इस मामले की सुनवाई की थी। मरांडी के खिलाफ 10वीं अनुसूची के तहत दलबदल करने का आरोप दिसंबर 2020 में लगा था। साल 2019 में झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद बाबूलाल मरांडी ने अपनी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा का विलय भाजपा में कर दिया था। इसके बाद उन्हें भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

रांची -BSF कैंप से हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, ATS ने किया हेड कॉन्स्टेबल समेत 5 तस्कर अरेस्ट

Posted by - November 25, 2021 0
झारखंड पुलिस के एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड (ATS) ने BSF के जवानों की मदद से नक्सलियों और गैंगस्टरों को हथियारों की…

कभी भी फूट सकता है एटम बम’ राज्यपाल के बयान से झारखंड में बढ़ी सियासी हलचल

Posted by - October 27, 2022 0
चुनाव आयोग द्वारा मुख्यमंत्री की सदस्यता पर सेकंड ओपिनियन दिए जाने के बाद वो निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है…

अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई, बिना चालान के कोयला लदी हाइवा पुलिस ने पकड़ा

Posted by - July 11, 2023 0
गिद्दी/रामगढ़ जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *