महाराष्ट्र में बड़ा हादसा- बस पलटने से 26 लोग जिन्दा जले, DNA टेस्ट से होगी शवों की पहचान

140 0

महाराष्ट्र के बुलढाणा से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां शुक्रवार देर रात एक लग्जरी बस पलट गई। जिसके बाद उसमें आग लग गई। देर रात हुए इस हादसे में बस में सवार 26 यात्री जिंदा जल गए। बताया जाता है कि बस नागपुर से मुंबई की ओर जा रही थी। जो बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद बस में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार बस में 33 यात्री सवार थे। हादसे के समय सभी सो रहे थे। जब आग लगी तो यह लोग संभल नहीं पाए। इनमें से 25 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। 8 यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया। लेकिन ये सभी भी बुरी तरह से जले हैं, जिन्हें इलाज के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान एक और यात्री की मौत हो गई।

विदर्भ ट्रैवल्स की थी बस, डिवाइडर से टकराकर पलटी

हादसे की शिकार हुई बस विदर्भ ट्रैवेल्स की थी। बस नागपुर, वर्धा और यवतमाल से यात्रियों को लेकर मुंबई जा रही थी। देर रात सिंदखेड़ाराजा में पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसके बाद धमाके के साथ बस में आग लग गई।

अधिकारी ने बताया- 7 घायलों का चल रहा इलाज

घटनास्थल पहुंचे ADG संजय सक्सेना ने बताया कि ये जांच का विषय है कि पहले बस का टायर फटा या बस पोल से टकराई और उसके बाद पलटी, जिससे आग लग गई। हादसे में कुल 25 यात्रियों की मौत हुई है। जो आठ यात्री बचाए गए हैं, उनको नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

DNA टेस्ट से होगी 26 शवों की पहचान

महाराष्ट्र के बुलढ़ाना बस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के शव इस कदर जल चुके हैं, उनकी पहचान करना संभव नहीं है। ऐसे में इन शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट होगी। इस हादसे में 26 यात्रियों की मौत हुई है। यात्रियों के शव की पहचान कर उन्हें उनके परिजनों को देने से पहले डीएनए टेस्ट कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने दिए हादसे के जांच के आदेश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुलढ़ाना हादसे की जांच के आदेश दिए है। मिली जानकारी के अनुसार आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस घटनास्थल का दौरा करेंगे। वो अधिकारियों के संपर्क में हैं। सीएम ने हादसे पर शोक जताते हुए पीड़ितों के लिए संवेदना जताई है।

हादसे में घायल हुए यात्री ने बताई कैसे हुई दुर्घटना

बुलढाणा बस हादसे में घायल हुए योगेश रामदास गवई भालेगांव ने बताया कि मैं विदर्भ ट्रेवल की बस में बैठा था। हमारी गाड़ी समृद्धी पर दुर्घटना ग्रस्त हुई और गाड़ी पलटने के तुरंत गाड़ी में आग लग गई। हम 3-4 लोग शीशा तोड़कर बाहर आए। हमारे बाहर आते ही गाड़ी में धमाका हो गया। फायर टीम घटना के 10-15 मिनट बाद आई और आग पर काबू पाया।

बस मालिक का बयान आया सामने, कहा- बस में नहीं थी कोई खराबी

दूसरी ओर बस मालिक का बयान भी सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बस मालिक ने वीरेंद्र डारना ने बताया कि हमारे परिवार की बस है जिसे 2020 में ली थी। यह बस पूरी तरह से नई है जिसके दस्तावेज पूरी तरह से ठीक हैं। बस के चालक के पास भी अच्छा अनुभव है। चालक के अनुसार बस का टायर फटने से बस डिवाइडर पर चढ़ गई और अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों ने आग पकड़ ली। हमारी सूची के मुताबिक बस में करीब 27 यात्री थे।

पांच-पांच लाख रुपए के मुआवजे के ऐलान

बुलढ़ाना बस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों और संबंधियों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इस बात का ऐलान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया। बुलढ़ाना एसपी सुनील कड़ासेन्र ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे हुआ।

गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर जताया शोक

बुलढ़ाना बस हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए इस हादसे पर दुख जताया और लिखा कि यह हादसा ह्रदयविदारक है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना पीड़ितों के साथ है। प्रशासन द्वारा घायलों का उचित इलाज कराया जा रहा है। मैं सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का किया एलान

महाराष्ट्र के बुलढ़ाना हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही उन्होंने एलान किया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाएगी। साथ ही घायलों को 50-50 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कलकत्ता हाई कोर्ट ने खारिज की अभिषेक बनर्जी की याचिका, ठोका 25 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला

Posted by - May 19, 2023 0
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को कलकत्ता हाईकोर्ट से करारा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने ममता के भतीजे अभिषेक…

PFI ने रची थी पीएम मोदी पर हमले की साजिश, निशाने पर थी पटना रैली, ED का सनसनीखेज खुलासा

Posted by - September 24, 2022 0
ईडी ने गुरुवार को केरल से पीएफआई सदस्य शफीक पायथ को गिरफ्तार किया था। शफीक पायथ के खिलाफ अपने रिमांड…

कोरोना पाबंदियों में छूट के ऐलान के बाद दिल्ली समेत पांच राज्यों में आज से खुल रहे स्‍कूल-कॉलेज

Posted by - February 7, 2022 0
देश में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए राजधानी दिल्ली सहित पांच राज्यों में आज से लगी पाबंदियों में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *