मजदूर के खाते में पहुंचे 200 करोड़, खुशी के बजाय दहशत में जी रहा परिवार, जानिए पूरा मामला

87 0

हरियाणा के चरखी-दादरी का रहने वाला एक मजदूर तब मुसीबत में पड़ गया जब उसके खाते में अचानक से 200 करोड़ रुपये आ गए। उसका परिवार खुश होने की बजाय दहशत में जीने लगा। मजदूर ने जब खाते में इतने पैसे देखे तो वह हैरान रह गया। परिवार के लोग भी सोच में पड़ गए कि इतने पैसे उसके खाते में कैसे आ गए? हालांकि शख्स ने उन पैसों को खर्च नहीं किया फिर भी परेशानी में पड़ गया। उसके घर पर पुलिस पहुंच गई। मोहल्ले में तरह-तरह की बातें होने लगी। वह बार-बार कह रहा था कि उसे इन पैसों के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ये कहां से आए। पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो परिवार के लोग दहशत में आ गए। मामला बरेला गांव का है।

मजदूर का नाम विक्रम है। विक्रम का परिवार इन पैसों के कारण डर के माहौल में जी रहा है। हो सकता है कि किसी के खाते में इतने पैसे आने से वह खुश हो जाए मगर विक्रम के परिवार ने थाने में अपने सुरक्षा की गुहार लगाई है। जब से ये पैसे विक्रम के खाते में आए हैं वे लोग बैचैन हैं। विक्रम के परिवार ने कहा, “हमने तो अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस से मदद मांगी थी मगर वे लोग हमें की धमकी दे रहे हैं। जबकि हमारी कोई गलती भी नहीं है।”

पुलिस पूछ रही कहां से आया पैसा?

विक्रम के परिवार के अनुसार, ये पैसे उनके लिए मुसीबत बन गए हैं। पुलिस इस मामले को सुलझाने की जगह उन्हें ही निशाने पर ले रही है। दो दिन पहले ही पुलिस विक्रम के घर पहुंची थी और Yes Bank खाते में 200 करोड़ जमा होने पर सवाल पूछ रहे थे। वहीं पुलिस का कहना है कि एक टीम बैंक पहुंचकर खाते की जांच करेगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया है। परिवार का कहना है कि पुलिस उनसे ही पूछ रही है कि पैसा कहां से आया?

जानकारी के अनुसार, विक्रम दो महीने पहले ही नौकरी करने पटौदी गया था। वहां पर वह एक्सप्रेस-20 नाम की एक कंपनी में मजदूर के रूप में काम करता था। वहीं पर उसका अकाउंट खोला गया था। थोड़े दिन बाद कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया और उससे कहा कि उसका खाता बंद कर दिया गया है। आशंका है कि कहीं उस कंपनी ने तो धोखाधड़ी करने के लिए विक्रम का खाता नहीं खुलवाया था। आगे की जांच की जा रही है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सीएम योगी समेत कई मंत्रियों की उड़ गई नीली चिड़िया, जानिए किसका ब्लू टिक है बरकरार?

Posted by - April 21, 2023 0
सीएम योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश के कई मंत्रियों का ब्लू टिक शुक्रवार को हटा दिया गया है। ट्विटर ने अपनी…

कोलकाता में बीच सड़क पर बेकाबू हुई कार, 3 गाड़ियों को मारी टक्कर, 8 को कुचला

Posted by - December 8, 2022 0
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के चिंगरीघाटा मोड़ पर लाल रंग की बेकाबू कार ने पैदल चलने वालों को टक्कर…

DRDO ने किया ‘पिनाका-ईआर’ रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण, जानें क्या है खासियतें?

Posted by - December 11, 2021 0
राजस्थान के जैसलमेर स्थित पोखरण रेंज में डीआरडीओ ने आज पिनाका-ईआर रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण किया। एडवांस नेवीगेशन व…

दो दिन से पहाड़ पर फंसा शख्‍स, न कुछ खाया, न पानी पिया, भारतीय सेना ने रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन कर बचाया

Posted by - February 9, 2022 0
केरल में पलक्कड़ के मलमपुझा इलाके में 26 घंटों से अधिक समय से एक 20 साल का युवक फंसा हुआ…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *