कोलकाता में बीच सड़क पर बेकाबू हुई कार, 3 गाड़ियों को मारी टक्कर, 8 को कुचला

217 0

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के चिंगरीघाटा मोड़ पर लाल रंग की बेकाबू कार ने पैदल चलने वालों को टक्कर मार दी. इस टक्कर में तीन दूसरी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा और आठ पैदल यात्री घायल हो गये हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छह को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब एक बजे लाल रंग की कार निको पार्क से बाइपास की ओर आ रही थी. बाइपास पहुंचने से पहले ही कार राहगीरों को टक्कर मारते आ रही थी. सीएम ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना पर चिंता जताई है और गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और अन्य को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घबराए राहगीर सड़क पर भागने लगे. पुलिस ने कार को रोकने के लिए कई तरह के प्रयास किए गये, लेकिन नाकाम रही. बाइपास पर पहुंचने के बाद पुलिस ने गार्ड रेल फेंककर कार को रोकने का भरसक प्रयास किया. गार्ड रेल मुड़ने के बाद कार रुक गई.

बेकाबू कार ने तीन गाड़ियों और सिविक वोलेंटियर को मारी टक्कर

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार कार निको पार्क से चिंगरीहाटा की ओर जा रही थी. शुरुआत में चालक ने सिग्नल नहीं माना. एक सिविक वोलेंटियर ने हाथ दिखाकर गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन लाल रंग की कार के चालक ने सिविक वोलेंटियर को टक्कर मार दी और आगे बढ़ गयी. तब सिविक वोलेंटियर ने बाकी ट्रैफिक पुलिस को सूचित किया और उन्हें कार रोकने के लिए कहा. चालक ने बचने के लिए रफ्तार बढ़ा दी और एक टाटा सूमो को टक्कर मार दी. इससे बीच, सड़क पर टाटा सूमो पलट गयी. तभी कार ने साइकिल सवार महिला राहगीर को टक्कर मार दी और फिर दूसरी कार को टक्कर मारी.

बेकाबू कार की टक्कर में 8 पैदल यात्री हुए घायल

बाद में गार्ड रेल के पास गाड़ी रूकी. इस बीच, टक्कर से 8 लोग घायल हो गए थे. उन्हें तुरंत स्पताल में भर्ती कराया गया. 2 लोगों की हालत गंभीर है. डीसी ट्रैफिक इंद्राणी दत्ता ने कहा, चिंगरीहाटा एक ऐसी जगह है, जहां विधाननगर पुलिस और कोलकाता पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जाती है. चिंगरीहाटा में अब हादसों की संख्या काफी कम हो गई है, लेकिन ऐसा क्यों हुआ? इसकी जांच की जा रही है. बता दें कि चिंगरीहाटा एक बहुत ही दुर्घटना प्रवण क्षेत्र है. पिछले कुछ महीनों में यहां कई हादसे हो चुके हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह शख्स इतनी लापरवाही से गाड़ी क्यों चला रहा था.

ममता ने जताई चिंता, गंभीर रूप से घायलों को देंगी एक लाख रुपए

सीएम ममता बनर्जी ने दुर्घटना पर चिंता जताई है. उन्होंने ट्वीट किया,” चिंगरीघाटा में हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे से दुखी हूं. सरकार ने लापरवाह चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल व नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है. मैंने आज एसएसकेएम ट्रॉमा केयर सेंटर में उनसे मुलाकात की. गंभीर रूप से घायल दोनों पीड़ितों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे. मुआवजे के रूप में 1 लाख, और अन्य 50,000 रुपये दिये जाएंगे.मैं उन सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. मैं एक बार फिर सभी से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने और ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ को दोहराने का आग्रह करती हूं.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जमुई जिला ने कोविड टीकाकरण में रचा इतिहास, 2178490 सुपात्रों ने लिया वैक्सीन- कलेक्टर

Posted by - July 8, 2022 0
कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी वैक्सीनेशन में जमुई जिला ने इतिहास रच दिया है। जमुई जिला कोविड टीकाकरण…

अंडरवियर में इसलिए रखा ताकि कपड़ों से फांसी न लगा लें- पत्रकारों की अर्धनग्न वायरल तस्वीर पर SHO की सफाई

Posted by - April 8, 2022 0
मध्य प्रदेश के सीधी जिले से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब चर्चा में बनी हुई है। इस वायरल तस्वीर…

75,000 लाभार्थियों को मिला आवास, PMAY-U के तहत PM मोदी ने सौंपी घर की चाबी

Posted by - October 5, 2021 0
लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना-अर्बन के तहत 75 जिलों के 75,000 लाभार्थियों…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *